खबरवाणी
जनहित के कार्य ही मेरी पहली प्राथमिकता – गायत्री कैलाश आजाद
संत रविदास सामुदायिक भवन में मीटिंग हॉल एवं परिसर में पेविंग ब्लॉक कार्य का किया भूमि पूजन
वार्ड क्रमांक 14 में बह रही है विकास की गंगा
आठनेर।बैतूल विधानसभा के लाडले विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विकासपुरुष,जनहितैषी कार्यों एवं शासकीय योजनाओं का लाभ विधानसभा के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हेमंत खंडेलवाल के अथक प्रयासों से चुनाव के समय जनता से किए गए वादों को अमली जामा पहनाया जा रहा है।किए गए वादों को हकीकत में धरातल पर उतारा जा रहा है।विकास पुरुष कहे जाने वाले विधायक हेमंत खंडेलवाल के सहयोग से आठनेर नगर के वार्ड क्रमांक 14 में विकास की गंगा बह रही है।वर्तमान वार्ड पार्षद एवं सभापति (राजस्व,सामान्य प्रशासन एवं वित्त विभाग) गायत्री कैलाश आजाद के द्वारा विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किया जा रहे हैं,जो जनता की अपेक्षाओं पर भी पूरी तरह खरे उतरे हैं। जिससे वार्डवासियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। वार्डवासियों का कहना है कि वार्ड में आज जो सकारात्मक परिवर्तन दिखाई दे रहे हैं,उसका श्रेय वर्तमान पार्षद की सक्रियता, ईमानदारी और जनसेवा के प्रति समर्पण को जाता है।पार्षद के सतत प्रयासों और सक्रिय कार्यशैली के चलते वार्ड की तस्वीर बदलती नजर आ रही है।पार्षद द्वारा समय-समय पर वार्ड का भ्रमण कर समस्याओं को स्वयं देखना और तत्काल संबंधित विभागों से समन्वय कर समाधान कराना उनकी कार्यशैली की सबसे बड़ी विशेषता है।वार्ड में सड़क, नाली,पेयजल,साफ-सफाई,स्ट्रीट लाइट,सामुदायिक सुविधाओं के कार्य पूर्ण लगन एवं ईमानदारी से किया जा रहे हैं।वार्ड में कायाकल्प योजना के अंतर्गत सड़कों का डामरीकरण एवं सीसी रोड, आर सी सी नाली निर्माण,वार्ड की विभिन्न गलियों की नालियों पर स्लैब निर्माण,सांसद निधि से संत रविदास भवन में बाउंड्री वाल निर्माण सहित कई विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं।आज भी वार्ड में विकास को एक नई गति और ऊंचाई देते हुए लगभग 10 लाख की लागत से बनने वाले संत रविदास भवन में मीटिंग हाल निर्माण, एवं विधायक निधि से परिसर में पेविंग ब्लॉक का कार्य का भूमि पूजन किया गया। पार्षद गायत्री कैलाश आजाद ने बताया कि आने वाले समय में भी लाखों रुपए के अनेकों विकास कार्य स्वीकृत हो चुके हैं।विकास के कार्यों की यह गंगा निरंतर बहती रहेगी।जनहित के कार्य ही मेरी पहली प्राथमिकता है।लंबे समय से उपेक्षित पड़ी समस्याओं का समाधान कराकर पार्षद ने यह साबित कर दिया कि यदि जनप्रतिनिधि इच्छाशक्ति के साथ काम करे तो सीमित संसाधनों में भी बड़ा बदलाव संभव है।वार्डवासियों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई और नियमित निरीक्षण ने प्रशासनिक व्यवस्था को भी अधिक संवेदनशील और व्यवस्थित बनाया।वार्डवासियों का कहना की चुनाव के समय किए गए सभी वादे धरातल पर मूर्त रूप में दिखाई दे रहे हैं।पार्षद द्वारा जनता से सीधा संवाद बनाए रखना,बैठकों के माध्यम से सुझाव लेना और आवश्यकता के अनुसार योजनाओं को लागू करना उनके कार्यशैली की विशेष पहचान बन चुकी है। भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि मनोज जगताप नगर परिषद उपाध्यक्ष विनय जीतपुरे, समाजसेवी कैलाश आजाद, मारोति महाले,प्रवीण चढ़ोकार,मदन आजाद,सोपान जगताप,सब इंजीनियर राजेश भिकुंडे,संत रविदास समिति से समिति अध्यक्ष राजेश इंगले,कृष्णा काटोलकर,बलिराम भटनागर,दीपक पदमाकर,संगीता काटोलकर सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।निर्माण कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में संत रविदास समिति के सदस्यों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए लाडले विधायक हेमंत खंडेलवाल,नगर परिषद अध्यक्ष सुषमा मनोज जगताप एवं पार्षद गायत्री कैलाश आजाद का आभार ज्ञापित किया गया।





