Pt Pradeep Mishra Katha Sthal – कथा को लेकर एक्शन में प्रशासन,अफसरों ने किया स्थल निरीक्षण

By
On:
Follow Us

12 से 18 दिसंबर तक होने वाली है पं प्रदीप मिश्रा की मां ताप्ती शिवपुराण कथा

बैतूल – Pt Pradeep Mishra Katha Sthal – आगामी माह में पं प्रदीप मिश्रा की विशाल कथा के आयोजन की तैयारियां आरंभ है। इस आयोजन की विशालता को देखते हुए जिला प्रशासन भी व्यवस्थाएं बनाने में जुटा है। गौरतलब है कि आगामी 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक 7 दिवसीय मां ताप्ती शिवपुराण कथा का आयोजन किलेदार और बाथरे परिवार के संयुक्त आयोजन में होना तय है।

कल सोमवार को कथास्थल का भूमिपूजन और ध्वज स्थापना की गई।  इसके बाद आज मंगलवार 15 नवंबर को दोपहर को एसडीएम कैलाश परते, एसडीओपी सृष्टि भार्गव, तहसीलदार प्रभात मिश्रा, यातायात निरीक्षक विजयराव माहोरे कथास्थल किलेदार गार्डन, बालाजीपुरम रोड पहुंचे।

Pt Pradeep Mishra Katha Sthal – कथा को लेकर एक्शन में प्रशासन

यहां आयोजन समिति के सहसंयोजक आशु अमर किलेदार ने उन्हें  करीब 16 एकड़ का कथास्थल और बडोरा तथा बालाजीपुरम दोनों ओर करीब 35 एकड़ का पार्किंग स्थल दिखाया। करीब 10 हजार दोपहिया- चारपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था करना अनुमानित है।

Pt Pradeep Mishra Katha Sthal – कथा को लेकर एक्शन में प्रशासन

इसके अलावा एक लाख श्रोताओं की बैठक व्यवस्था की जाएगी। आवागमन और यातायात का विस्तृत प्लान जल्द ही जारी किया जाएगा। एसडीएम और एसडीओपी दोनों ने सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया है जिसे वरिष्ठ अधिकारियों को बताकर अंतिम रूप दिया जाएगा।

Leave a Comment