Pt. Pradeep Mishra : CM शिवराज को लेकर ये क्या बोल गए पं. प्रदीप मिश्रा, देखें वीडियो

By
On:
Follow Us

रायसेन : मध्य्प्रदेश के रायसेन मे चल रही शिव पुराण कथा के दौरान कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने रायसेन किले के मंदिर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर तंज कसा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज हैं और उनके राज्य में शिव कैद में हैं, तो राज्य किसी काम का नहीं है। उन्होंने कहा कि धिक्कार है रायसेन वालों… शिव मंदिर में ताला डाला है और तुम दिवाली मना रहे हो। शंकर के मंदिर में ताला है। तुम लड्डू खा रहे हो। अरे.. आसपास कोई तालाब हो तो चुल्लू भर पानी भरकर ले आओ।

पंडित मिश्रा ने रायसेन में शिव महापुराण के दौरान व्यास गद्दी से भक्तों को संबोधित किया। उन्होंने कहा- मैं जानता हूं मामा सनातनी हैं, गृहमंत्री सनातनी हैं, प्रधानमंत्री सनातनी हैं। मैं चाहूंगा मेरे शंकर को कैद से बाहर निकाला जाए।

पंडित मिश्रा ने बताया कि जब से देश आजाद हुआ तब से मेरे भगवान के मंदिर में ताला डला है। सन् 1974 में एक मुख्यमंत्री जी आए थे और केवल 1 दिन के लिए ताला खोलकर गए थे। भारत तो आजाद हो गया लेकिन मेरे शंकर आजाद नहीं हो पाए

Leave a Comment