बैतूल जिले में बड़ी संख्या में आए डॉक्टर, कमी होगी दूर
PSC Doctors – बैतूल – लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने पीएससी से चयनित चिकित्सकों की पदस्थापना की है। जारी की गई सूची 925 चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है जिसमें बड़ी संख्या में बैतूल जिले को भी चिकित्सक मिले है।
अगर यह सब चिकित्सक ज्वाईन करते हैं तो जिले में डॉक्टरों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। क्योंकि जिला अस्पताल और सिविल अस्पताल आमला को भी ज्यादा संख्या में डॉक्टर मिले हैं। इसके अलावा सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी डॉक्टरों की पदस्थापना की गई है जो कि सुदूर अंचलों में स्थित है। जहां स्वास्थ्य सेवाएं होना बेहद जरूरी है।
- ये खबर भी पढ़ें :- Side Effects of Karela – इन लोगों को भूल कर भी नहीं खाना चाहिए Karela
- देखें सूची :-
डॉ. अंकित श्रीवास्तव जिला अस्पताल बैतूल, डॉ. वरूण कुमार सिविल अस्पताल आमला, डॉ. मृणाल सिन्हा जिला अस्पताल बैतूल, डॉ. राघवेंद्र शरण सोनी सिविल अस्पताल आमला, डॉ. कमल मांझी सीएचसी प्रभात पट्टन, डॉ. प्रकाश चंद्रा पीएचसी खण्डारा, डॉ. प्रांजल उपाध्याय सीएचसी भीमपुर, डॉ. कनिष्क जैन पीएचसी चिरापाटला, डॉ. नितिश अडवाटकर पीएचसी मोरखा, डॉ. प्रीति गुजरे सीएचसी आठनेर, डॉ. निरपेंद्र सिंह राजपूत पीएचसी चूनालोहमा, डॉ. सुरेश सिंह धाकड़ सीएचसी घोड़ाडोंगरी, डॉ. फुहार त्रिपाठी पीएचसी रोंढा, डॉ. अपूर्वा उपाध्याय पीएचसी दुनावा, डॉ. अरूण भूमरकर जिला चिकित्सालय, डॉ. सुधीर कुमार डोंगरे पीएचसी झल्लार, डॉ. गौरव बैरागी पीएचसी अमरावतीघाट, डॉ. स्वीकृति वैष्णव पीएचसी मासोद,
डॉ. निखिल पीएचसी चिरापाटला, डॉ. कल्पना सीएचसी मुलताई, डॉ. प्रमोद भालसे पीएचसी डाबरी, डॉ. रचित हारोड़े पीएचसी दनोरा, डॉ. केदारसिंह जाटव पीएचसी लापाझिरी, डॉ. दिव्यांशु पोटफोड़े पीएचसी मांडवी, डॉ. गिरीबाला छिरोलिया पीएचसी पाढर, डॉ. राकेश सिविल अस्पताल आमला, डॉ. रवि अधिकारी सीएचसी घोड़ाडोंगरी, डॉ. प्रदीप जैन सिविल अस्पताल आमला, डॉ. अभिषेक मित्तल पीएचसी बेलकुण्ड, डॉ. छत्रपाल सिंह पंवार जिला अस्पताल बैतूल, डॉ. भूपेंद्र सिंह सीएचसी शाहपुर,
डॉ. सुमित खत्री सीएचसी शाहपुर, डॉ. सोमिल जैन पीएचसी बोरदेही, डॉ. अभिषेक भलावी सीएचसी भैंसदेही, डॉ. सोनू गोंड पीएचसी पाथाखेड़ा, डॉ. महेश चौहान पीएचसी चिरापाटला, डॉ. हरीश सिंह हाडा पीएचसी रानीपुर, डॉ. पंचम सिंह पीएचसी चांदबेहड़ा, डॉ. श्रेयांश ठाकुर जिला अस्पताल बैतूल, डॉ. गजेंद्र मीणा पीएचसी बरखेड़, डॉ. रिषभ शर्मा जिला अस्पताल बैतूल, डॉ. दीपक निजवाल पीएचसी सांवलमेंढ़ा की नियुक्ति की गई है।
- ये खबर भी पढ़ें :- Birth Certificate – सिंगल डॉक्यूमेंट के तौर पर इस्तेमाल होगा ये दस्तावेज