मुलताई – इंदिरा गांधी वार्ड में संचालित शराब दुकान को कामथ में हाइवे किनारे लगाने का विरोध ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में एसडीएम को ज्ञापन सौपा औऱ कामथ में शराब दुकान नही लगाने की मांग की है।
ज्ञापन सौपते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम हरसिमरन प्रीत कौर को बताया कि शासकीय शराब दुकान ग्राम पंचायत कामथ का स्थान परिवर्तन किया जाना चाहिए। क्योंकि ग्राम पंचायत ने ठेकेदार को अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया था, जिसमें मोंग्या नाला से मुलताई की ओर या पुराना नागपुर रोड तरफ आस-पास के रहवासियों को आपत्ति ना हो ऐसी जगह का चयन दुकान हेतु करना था, लेकिन शासकीय शराब दुकान के ठेकेदार द्वार उक्त बिन्दुओं पर ध्यान नहीं दिया गया तथा जिस जगह का चयन किया है एवं जिस
दुकान मालिक से अनुबंध किया गया है वो सही नही है।
क्योंकि उक्त स्थान राष्ट्रीय राजमार्ग चौराहा पर है एवं पास में मोग्या नाला है एवं निकट ही मंदिर है। शासकीय अनुसूचित बालक छात्रावास 50 मीटर पर है।वही प्राथमिक शाला, आंगनवाड़ी एवं पंचायत भवन 100 मीटर के दायरे में है। ग्राम की आबादी भी यहां निवासरत है।
इसके अलावा दुकान मालिक द्वारा किराया अनुबंध के पहले ग्राम पंचायत द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त राष्ट्रीय राजमार्ग नागपुर रोड, छिंदवाड़ा रोड एवं मुलताई पहुंच मार्ग तिराहा होने की वजह से अत्यधिक दुर्घटना होने की संभावना है। ऐसे में वहाँ दुकान नही लगना चाहिए।