Protest : धरना प्रदर्शन के नाम रहा मंगलवार

By
On:
Follow Us

विभिन्न मांगों को लेकर संगठनों ने किया प्रदर्शन

बैतूल (सांध्य दैनिक खबरवाणी) – अपनी विभिन्न मांगों के लंबे समय से पूर्ण नहीं होने से नाराज संगठनों ने मंगलवार को जहां रैली निकाली वहीं प्रदर्शन भी किया। इस दौरान भारतीय किसान संघ ने पुतला दहन भी किया। कुल मिलाकर मंगलवार को सहकारिता कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं सहित ट्रेड यूनियन के आव्हान पर बैंक, एलआईसी के साथ-साथ भारतीय किसान संघ ने भी प्रदर्शन किया।

हड़ताल और प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि ट्रेड यूनियन के आव्हान पर डाक विभाग, एलआईसी, बैंक सहित अन्य सेक्टरों में हड़ताल जारी है। इसी के साथ सहकारिता कर्मचारियों ने कहा कि उनकी समान कार्य और समान वेतन सहित सहकारी कर्मचारियों पर की जाने वाली कार्यवाही को वापस लेने के लिए हड़ताल की जा रही है। इसके अलावा वेतन विसंगति को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं द्वारा भी प्रदर्शन कर रैली निकाली। भारतीय किसान संघ ने किसानों को फसल दावा राशि का मुआवजा नहीं दिए जाने पर उन्होंने बीमा कंपनी का पुतला फूंका।

Leave a Comment