अभिनेत्री ईशा मालवीय भी शामिल हुई कार्यक्रम में
Procession: बैतूल। आज भगवान सहस्त्रबाहु जयंती के उपलक्ष्य में श्री हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का नाम सहस्त्रोत्सव रखा गया जिसके तहत सुबह कांतिशिवा चौक से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भगवान सहस्त्रबाहु का रथ निकाला गया और इस शोभायात्रा में बिग बॉस फेम अभिनेत्री ईशा मालवीय भी शामिल हुईं।
शोभायात्रा गंज से लल्ली चौक से होते हुए कनक वॉटर पार्क के लिए रवाना हुई। शोभायात्रा का रास्ते में स्वागत किया गया और भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान अभिनेत्री ईशा मालवीय के फेन भी उन्हें देखने के लिए पहुंचे।
मुख्य कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। यहां पर पूजा अर्चना के साथ ही प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रेमशंकर मालवीय, मनोज आर्य, नवनीत मालवीय, विजय मालवीय, मयंक मालवीय, अंशुल मालवीय, विक्की मालवीय, धीरज मालवीय, पुलकित मालवीय, विक्की आंवलेकर, सुमित मदरेले, धर्मेद मालवीय, पप्पू आर्य सहित समाज के पुरूष-महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए।