Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

समस्या . तकनीकी समस्या उपज मंडी ने खरीदी पर रोक लगाई, पंजीयन नहीं कराने वाले किसानों से खरीदी चालू रहेगी

By
On:

खबरवाणी

समस्या . तकनीकी समस्या उपज मंडी ने खरीदी पर रोक लगाई, पंजीयन नहीं कराने वाले किसानों से खरीदी चालू रहेगी

आमला भावांतर पोर्टल मेंटेनेंस के चलते आज बंद हुआ, तीन दिन तक कृषि मंडी में भावांतर पर नहीं होगी सोयाबीन की नीलामी-खरीदी

आमला:- प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को बाजार मूल्य में उतार-चढ़ाव से बचाना और यदि उन्हें बाजार में अपनी उपज के लिए कम कीमत का मुआवजा प्रदान करने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही भावांतर योजना के अंतर्गत किसानों की फसलों की खरीदी हेतु बनाए गए पोर्टल मेंटेनेंस के चलते भावांतर योजना के अंतर्गत आज से आज से तीन दिनों के लिए कृषि उपज मंडी मुलताई के अंतर्गत नगर में स्थित उप कृषि उपज मंडी में भावांतर योजना के अंतर्गत सोयाबीन की खरीदी पूर्ण रूप से बंद रहेगी एवं जो किसान मंडी में अपनी उपज बेचने पहुंचेंगे उनकी उपज भावांतर योजना के अंतर्गत नहीं खरीदी जाएगी

उप कृषि उपज मंडी आमला में आज से 1 जनवरी 2026 तक भावांतर योजना के अंतर्गत सोयाबीन की खरीदी एवं नीलामी बंद रहेगा योजना के तहत किसानों से सोयाबीन नहीं खरीदा जाएगा ।मंडी समिति ने किसानों से निवेदन किया है कि भावांतर पोर्टल में मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण यह पोर्टल प्रदेश स्तरीय अगले तीन दिनों तक अस्थाई रूप से बंद रहेगा। इस अवधि में भावांतर भुगतान योजना में सोयाबीन बेचने वाले किसान मंडी प्रांगण में सोयाबीन बेचने नहीं लाएं। जिन किसानों को बिना पंजीयन के सोयाबीन बेचना हो तो मंडी प्रांगण में यह व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा अन्य जिंसों का नीलाम कार्य अन्य दिनों की तरह यथावत चलता रहेगा।

तकनीकी समस्या के चलते तीन दिन बंद रहेगी खरीदी

उप कृषि उपज मंडी सचिव शीला खातरकर द्वारा चर्चा में बताया कि भावांतर योजना पोर्टल मेंटेनेंस के चलते आज से 1 जनवरी 2026 तक योजना के अंतर्गत खरीदी एवं नीलामी पूर्ण रूप से बंद रहेगी जो किसानो मंडी में अपनी उपज बेचने मंडी पहुंचेंगे किसानों की सोयाबीन की उपज भावांतर योजना के अंतर्गत नहीं खरीदी जाएगी इसीलिए जिन किसानों को भावांतर के योजना के अंतर्गत उपज बेचनी है वह तीन दिन सोयाबीन की उपज बेचने मंडी ना पहुंचे

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News