खबरवाणी
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में विजयी छात्राओ को पुरस्कार वितरित
मुलताई। नगर के सरकारी कालेज में शुक्रवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चंदोरा सरपंच दुर्गा भुमरकर एवं प्रभारी परियोजना गीता मालवीय,प्राचार्य डा. वर्षा खुराना की उपस्थिति में सरस्वती पुजन कर सरस्वती वंदन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम में प्राचार्य वर्षा खुराना ने गुड टच, बेड टच, एवं बालिका लिंगानुपात में सुधार पर विस्तृत जानकारी दी। प्रभारी परियोजना अधिकारी गीता मालवीय ने बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा को बढ़ावा देने पर विस्तृत जानकारी दी। पर्यवेक्षक तुलसी पंवार ने कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का शुभारंभ 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से हुआ था। डां. ममता राजपुत ने समाज में समान अवसर, समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने पर जोर दिया.
डां दीपिका पिपरदे द्वारा पोषण के पर जानकारी दी।प्रोफेसर डां. तारा बारस्कर ने पोषण एवं स्वच्छता के संबंध में उपस्थित बालिकाओं को जानकारी दी। पर्यवेक्षक सुनिता कास्दे ने समाज में लैगिक समानता को बढ़ावा देने की बात कही। इस विषय पर बालिकाओं की पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई।जिसमें प्रथम कु. दीपिका परिहार,द्वितीय त्रिशुला कोडागु,तृतीय सोनाली रघुवंशी,रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम अंजली,द्वितीय -पलक,तृतीय पुष्पा रही.व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम अर्पिता जाधव,द्वितीय लक्ष्मण
तृतीय खुशबु कामडी रही.।जिन्हे पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन पर्यवेक्षक सकु गलफट द्वारा किया गया.कार्यक्रम में महिला बाल विकास का समस्त स्टाफ, शासकीय महाविद्यालय का स्टाफ एवं समस्त बालिकाए उपस्थित थी.






4 thoughts on “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में विजयी छात्राओ को पुरस्कार वितरित”
Comments are closed.