Search E-Paper WhatsApp

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका में ‘मित्र विभूषण’ मेडल से किया गया सम्मानित

By
On:

श्रीलंका दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘मित्र विभूषण’ मेडल से सम्मानित किया गया. यह किसी विदेशी राष्ट्र द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया 22वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है. प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और दोनों देशों की साझा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को बढ़ावा देने के उनके असाधारण प्रयासों के लिए दिया गया है.

श्रीलंकाई ‘मित्र विभूषण’ मेडल को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि श्रीलंका मित्र विभूषण से सम्मानित किया जाना मेरे लिए गौरव की बात है. यह पदक भारत-श्रीलंका संबंधों की गहराई और गर्मजोशी को दर्शाता है. ये सम्मान केवल मेरा सम्मान नहीं, बल्कि यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है. यह भारत और श्रीलंका के बीच ऐतिहासिक संबंधों और गहरी मित्रता का सम्मान है.

इस मेडल को धर्म चक्र की संज्ञा दी गई है, जो साझा बौद्ध विरासत का प्रतिनिधित्व करता है, जिसने दोनों देशों की सांस्कृतिक परंपराओं को आकार दिया है. इसमें नौ कीमती रत्न लगे हुए हैं, जिसे कमल की पंखुड़ियों से घिरे ग्लोब के भीतर दर्शाया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी को मिला यह सम्मान यह सम्मान श्रीलंका और अन्य देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने वाले प्रयासों की सराहना करता है. यह सम्मान भारत और श्रीलंका के बीच ऐतिहासिक संबंधों और गहरी मित्रता को भी दर्शाता है.

भारत और श्रीलंका के सुरक्षा हित समान- PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि श्रीलंका पड़ोसी ही नहीं हमारा पारंपरिक मित्र भी है. भारत और श्रीलंका के सुरक्षा हित समान हैं. हम सहयोगी देशों को प्राथमिकता देते हैं. दोनों देशों के बीच कई अहम करार हुए हैं. दोनों देशों की सुरक्षा एक दूसरे पर निर्भर है. श्रीलंका फिर से प्रगति के पथ पर चल पड़ा है. श्रीलंका के लोगों के धैर्य और साहस को सलाम है. भारत श्रीलंका की आर्थिक मदद करेगा.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News