President Ujjain Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में जाकर करेंगी ज्योतिर्लिंग का अभिषेक-पूजन 

By
On:
Follow Us

स्वागत के लिए मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है और पूरे परिसर में रेड कारपेट बिछाया

President Ujjain Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 19 सितंबर को महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में जाकर ज्योतिर्लिंग का अभिषेक-पूजन करेंगी। इस दौरान आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की व्यवस्था कार्तिकेय मंडपम् से निर्बाध रूप से जारी रहेगी। उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति के स्वागत के लिए मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है और पूरे परिसर में रेड कारपेट बिछाया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर उनके साथ राज्यपाल मंगु भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे।

Bhopal Nagpur Highway : फोरलेन पर ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे बाइक सवार

राष्ट्रपति का स्वागत शिव प्रिय वाद्य यंत्र झांझ-डमरू की मंगल ध्वनि से किया जाएगा, जिसे भस्मरमैया भक्त मंडल द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद, राष्ट्रपति इंदौर रोड स्थित रुद्राक्ष होटल में आयोजित स्वच्छताकर्मियों के सम्मान समारोह में शामिल होंगी, जहां वे पांच स्वच्छताकर्मियों का मंच से सम्मान करेंगी। इसके अलावा, वे 735 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले उज्जैन-इंदौर सिक्सलेन मार्ग का भूमिपूजन भी करेंगी।

सुरक्षा तैयारियां

राष्ट्रपति के आगमन से पहले सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं और उज्जैन के आसपास के जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है। राष्ट्रपति के काफिले के मार्ग पर सुरक्षा के लिए विशेष बंदोबस्त किए जा रहे हैं, जिसमें सेना और पुलिस के उच्च अधिकारी खुद निगरानी कर रहे हैं। राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा में नौ आईपीएस अधिकारियों, 15 डीएसपी, 25 इंस्पेक्टर, 20 टीआई और 1500 से अधिक पुलिस और प्रशासनिक कर्मियों की तैनाती की गई है। कार्यक्रम स्थल पर केवल पासधारी व्यक्तियों को ही प्रवेश मिलेगा, और सुरक्षा के तहत आसपास की सड़कों से ठेले-गुमटियां भी हटा दी जाएंगी।

उज्जैन आने वाली 10वीं राष्ट्रपति

द्रौपदी मुर्मु उज्जैन आने वाली भारत की 10वीं राष्ट्रपति होंगी। उनसे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, प्रणब मुखर्जी, प्रतिभा पाटिल, केआर नारायणन, शंकरदयाल शर्मा, आर. वेंकटरमन, ज्ञानी जेल सिंह, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, और डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भी उज्जैन की यात्रा की थी।

Betul जिले के अमरावती घाट में 21 वर्षो से लगातार विराज रहे श्री गणेश, दर्शन करने भारी संख्या में दूर दराज से आते है श्रद्धालु

source internet