खबरवाणी
मां ताप्ती संपूर्ण परिक्रमा पदयात्रा की तैयारी पूर्ण,
1 जनवरी 4 बजे शुभारंभ निकलेगी ध्वज पदयात्रा
मुलताई. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मां तापी की संपूर्ण परिक्रमा पदयात्रा आगामी 2 जनवरी को प्रातः 8 बजे प्रारंभ होगी।इसके पूर्व 1जनवरी को दोपहर 4बजे ध्वज पूजन के साथ शुभारंभ किया जाएगा और ध्वज यात्रा निकाली जाएगी जो मां तापी सरोवर की परिक्रमा करते हुए नगर भ्रमण करेगी।उक्ताशय की जानकारी देते हुए संयोजक संजय (राजू) पाटनकर ने बताया 64 दिवसीय परिक्रमा पदयात्रा की सारी तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई है सभी कार्यकर्ता उत्साह के साथ पदयात्रा को सफल बनाए जाने हेतु प्रयासरत हैं। 1 जनवरी को सभी पदयात्री मुलताई पहुंच जाएंगे जिनके पंजीयन , परिचय पत्र बनाने का कार्य शिक्षक संघ द्वारा किया जाएगा। वही क्रिश हॉस्पिटल के तत्वावधान में सभी पदयात्रियों का मेडिकल चेकअप स्पेशलिस्ट डाक्टरों द्वारा किया जाएगा,शाम 7बजे आरती सम्पन्न होगी। ध्वज यात्रा के प्रभारी सौरभ जोशी,नरेंद्र गिरी,चंदू देशमुख,अजय यादव योगेश अग्रवाल, देवेंद्र सिंह राजपूत, सुरेंद्र अरोरा,श्याम गव्हाड़े ने भी तापी भक्तों से अपील की है कि 1जनवरी को दोपहर 4 बजे ध्वज यात्रा में और 2जनवरी को सुबह 8बजे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करें.





