कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेलों की तैयारियां जोरों पर
क्षेत्र में तीन जगह लगेंगे मेले
आठनेर। आठनेर क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेलों की तैयारियां जोरों पर चल रही है जिसमें एक दिवसीय मेला पारस डोह ताप्ती कोल गांव घाट एवं माडू नदी आष्टी के पास मेला आयोजित होगा इस मेले में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी एक दिवसीय मेले का आयोजन मेला समिति द्वारा किया गया है जिसमें मेलों में दुकानें लगने का कार्य पूर्ण हो चुका है मेले में सभी लोग पहुंचेंगे और अपने-अपने इष्ट देवों देवता ओका पूजन करेंगे और उन्हें स्नान करा कर अपने-अपने देवों का मेले में पूजन पाठ करेंगे और मेले के दर्शन करेंगे
मेले में पुलिस की रहेगी चकबंदी व्यवस्था
थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि आठनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत पढ़ने वाले पारस डोह ताप्ती एवं माडू नदी पर पुलिस द्वारा व्यवस्था की जाएगी एवं किसी भी अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पूर्ण रूप से व्यवस्थित व्यवस्था की गई है स्नान करने वाले लोगों से गहरे पानी में न जाने की अपील की गई है और मेला समिति से भी आग्रह किया है कि जिस ओर ज्यादा गहरा पानी हो उस ओर भक्तों को न जाने दिया जाए एवं किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित करें





