Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

प्रयागराज-लखनऊ फ्लाइट बंद, गर्मी में समय बदलने के साथ नया उड़ान शेड्यूल जारी

By
On:

अगर आप प्रयागराज में किसी भी डेस्टिनेशन के लिए हवाई सफर करना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी है. गर्मियों को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अपना शेड्यूल बदल दिया है. मौसम बदला तो नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने विमानों के संचालन का समय भी बदल दिया. बात कुंभ नगरी प्रयागराज से संचालित होने वाले विमानों के समय की है. 30 मार्च से यह नया शेड्यूल लागू करने का फैसला लिया गया है.

यह है गर्मी का नया शेड्यूल…. (इंडिगो एयर लाइंस)

  • प्रयागराज-मुंबई: दोपहर 2.45 -4.50 बजे
  • मुंबई-प्रयागराजः सुबह 11.50-2.15 बजे
  • प्रयागराज-दिल्लीः दोपहर 12.50 – 2.15 बजे
  • दिल्ली-प्रयागराजः सुबह 11.00 – 12.20 बजे
  • प्रयागराज-बेंगलुरुः सुबह 11.35 2.00 बजे
  • बेंगलुरु-प्रयागराजः सुबह 8.40 11.00 बजे
  • प्रयागराज- भुवनेश्वरः दोपहर 12.00 – 2.00 बजे
  • भुवनेश्वर-प्रयागराजः सुबह 9.40-11.40 बजे
  • प्रयागराज-रायपुरः सुबह 10.50 12.30 बजे
  • रायपुर-प्रयागराजः सुबह 8.50-10.25 बजे
  • प्रयागराज-हैदराबादः सुबह 11.30 1.20 बजे
  • हैदराबाद-प्रयागराजः सुबह 9.00 – 11.00 बजे

अकासा एयरलाइंस

  • प्रयागराज-मुंबई: दोपहर 2.30 – 4.50 बजे
  • मुंबई-प्रयागराज: सुबह 11.30 1.50 बजे

एलाइंस एयर

  • प्रयागराज-दिल्लीः दोपहर 1.00-2.55 बजे
  • दिल्ली-प्रयागराजः सुबह 7.20-9.10 बजे
  • प्रयागराज-बिलासपुरः सुबह 9.35-11.00 बजे
  • बिलासपुर-प्रयागराजः सुबह 11.25- 12.40 बजे

लखनऊ की सभी फ्लाइट बंद

गर्मी में प्रयागराज एयरपोर्ट से संचालित सभी विमानों का समय बदल दिया गया है, लेकिन इस बार इस नए शेड्यूल में प्रयागराज से लखनऊ के लिए चलने वाली इंडिगो की सीधी उड़ान को बंद कर दिया गया है. इसके पहले यह उड़ान साप्ताहिक थी. नए बदलाव में हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, भुवनेश्वर और रायपुर की फ्लाइट अब रोज नहीं चलेंगी. अब इनका संचालन सप्ताह में तीन से चार दिन ही होगा.

बता दें कि महाकुंभ के समय प्रयागराज आने वाली फ्लाइटों के किराये आसमान छू रहे थे. 35 से 40 हजार रुपए तक एक टिकट की कीमत थी. 48 दिन में 5,363 उड़ान और 5,74,788 यात्रियों का आवागमन हुआ था. इसमें 1,799 चार्टर की उड़ानें भी शामिल रहीं, जिनसे 5,429 विशिष्ट यात्रियों का आवागमन हुआ.

बीते वर्षों के आंकड़ें देखें तो प्रयागराज एयरपोर्ट पर एक दिन में अधिकतम 30 उड़ानें ही हुआ करती थीं, लेकिन महाकुंभ में 288 उड़ानों का एक ही दिन में आवागमन हो गया. महीनों चार्टर न आने वाले एयरपोर्ट पर 24 फरवरी को 128 चार्टर उड़ानें भी शामिल रहीं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News