Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

प्रयागराज: परेड ग्राउंड में भीषण आग, लल्लूजी टेंट हाउस का स्टोर जलकर खाक

By
On:

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बड़ा हादसा हुआ है. यहां संगम नगरी इलाके के परेड ग्राउंड में भीषण आग लगी है. आग कुंभ में तंबुओं का शहर बसाने वाले लल्लूजी टेंट हाउस के स्टोर में लगी है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है. आग की लपटे और धुआं दूर तक नजर आ रहा है. आग ने इतना विकराल रूप ले लिया है कि उसे बुझाने के लिए सेना की मदद ली जा रही है.

फायर ब्रिगेड के साथ ही पुलिस और दूसरे विभागों के लोग भी मौके पर पहुंचे है. अभी तक किसी जनहानि की कोई खबर नहीं है. आग लगने की वजह अभी साफ नहीं है. महाकुंभ क्षेत्र में आग लगने से हड़कंप मच गया है. लल्लूजी की कंपनी बांस बल्ली व टेंट सप्लाई का काम करती है. बताया जा रहा है कि जिस गोदाम में आग लगी है उस्मने पांच लाख से ज्यादा बांस-बल्ली, रजाई, गद्दे और टेंट का सामान रखा है.

दूसरे जिलों से भी बुलाए फायर टेंडर
आग की घटना सुबह करीब 6:30 बजे की बताई जा रही है. टेंट के गोदाम में आग कैसे लगी इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए जुटी हुई हैं. आसपास के जिलों से भी फायर टेंडर बुलाए गए हैं. हवा चलने से आग का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. आग का विकराल रूप देखते हुए सेना की मदद ली गई है. आग की लपटें और धुआं कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा है.

2 किलोमीटर का इलाका किया सील
आग की भयवता को देखते हुए 2 किलोमीटर इलाके को सील कर दिया है. टेंट हाउस में लगी आग की जद में उसमें रखे गैस सिलेंडर आने से वहां विस्फोट हो रहे हैं. आग लगने से आसपास के इलाके में दहशत फैली हुई है. लल्लूजी की कंपनी 100 साल से ज्यादा समय से कुंभ मेले में टेंट लगाने का कम करती आ रही है. महाकुंभ मेले में लगी टेंट सिटी को भी इसी कंपनी द्वारा बनाई गई थी.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News