Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

प्रभात पट्टन बीएमओ और तहसीलदार ने की मेडिकलों की जांच , एक मेडिकल स्टोर की सील

By
On:

खबरवाणी बैतूल

प्रभात पट्टन बीएमओ और तहसीलदार ने की मेडिकलों की जांच , एक मेडिकल स्टोर की सील

मुलताई । प्रभात पट्टन तहसील क्षेत्र में आने वाले मेडिकल स्टोरों की बीएमओ द्वारा सघन जांच की गई। जांच के दौरान में लाइसेंस नवीनीकृत नहीं पाए जाने वाले एक मेडिकल स्टोर को सील भी किया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार प्रभात पट्टन बीएमओ डॉ जितेंद्र अत्रे एवं तहसीलदार राजेश दुबे ने संयुक्त रूप से प्रभात पट्टन के मेडिकल स्टोर की जांच की गई जांच के दौरान एक मेडिकल स्टोर जिसका लाइसेंस नवीनीकृत नहीं हुआ था ।उसे तत्काल सील किया गया है वहीं अधिकारियों द्वारा मेडिकल स्टोरों को चेतावनी दी गई कि वैध लाइसेंस नहीं पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि प्रभात पट्टन में लगातार अवैध मेडिकल स्टोर संचालित होने की जानकारी प्राप्त हो रही थी वहीं झोलाछाप डॉक्टर द्वारा बिना वैधानिक डिग्री के मरीज का इलाज कर दवाइयां बेची जा रही थी। कुछ डॉक्टरों द्वारा स्वयं को जनरल फिजिशियन एवं अन्य प्रकार का विशेषज्ञ बता कर बुजुर्ग मरीजों एवं बच्चों का इलाज किया जा रहा था। जिस संबंध बीएमओ द्वारा तत्काल झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। अवैध डॉक्टर्स की पहचान कर उनके क्लिनिक तत्काल बंद कराने के सख्त आदेश दिए हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News