Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Power cut: 21 सितम्बर को कई ग्रामों में बंद रहेगी बिजली

By
On:

power cut: बैतूल। मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बैतूल उत्तर संभाग के जोगली (चिचोली) में ट्रांसमिशन विभाग द्वारा सबस्टेशन पर अति आवश्यक कार्य कराए जाने के कारण कई ग्रामों की बिजली 21 सितम्बर को बंद रहेगी। बिजली कंपनी ने जारी किए प्रेसनोट में बताया कि 132 केवी ईएचवी सबस्टेशन जोगली से 10 बजे से 3 बजे तक पांच घंटे बिजली प्रदाय बंद रहेगा। बताया जा रहा है कि जीन, गोंदरा, चिचोली, मलाजपुर, हरदू, बरजोरपुर, रामपुर, पलासपानी, भयावाड़ी, सिलपटी, सोहागपुरढाना, चिरापाटला, चूनाहजूरी, रतनपुर, भीमपुर, सिपलई, चिल्लौर, दामजीपुरा, गुरुवा पिपरिया एवं अन्य समीप के ग्रामों में बिजली प्रदाय बंद रहेगा।

Betul जिले के अमरावती घाट में 21 वर्षो से लगातार विराज रहे श्री गणेश, दर्शन करने भारी संख्या में दूर दराज से आते है श्रद्धालु

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News