राहगिरों को निकलने में हो रही तकलीफ
Potholes on Roads – बैतूल – शहर में प्रमुख सडक़ों पर गड्ढे हो गए हैं जिससे राहगीरों को तकलीफ हो रही है। शहर की प्रमुख सडक़ों के रूप में लल्ली चौक से थाना चौक, लल्ली चौक, जय प्रकाश चौक, एसएचडीएफसी चौक से तांगा स्टैंड, आभाश्री से बाबू चौक, मैकेनिक चौक से पीडब्ल्यूडी चौक के बीच सडक़ में बड़े-बड़े गडढ़े हो गए हैं।
बारिश से हो गए गड्ढे
नगर पालिका ने शहर की प्रमुख सडक़ों के रूप में लल्ली चौक से थाना चौक, एसएचडीएफसी चौक से तांगा स्टैंड, आभाश्री होटल से बाबू चौक, मैकेनिक चौक से पीडब्ल्यूडी चौक के बीच सडक़ बनाई थी। इन सडक़ों पर वर्तमान स्थिति में गड्ढे हो गए हैं।
पानी में नहीं दिखते गड्ढे | Potholes on Roads
पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश जारी है और इस बारिश के कारण सडक़ों पर हुए गड्ढों में भी पानी भर गया है। वाहन चालकों को पानी के कारण गड्ढे की गहराई समझ में नहीं आती है और वाहन का पहिया गड्ढे में जाते ही वह दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। कोठीबाजार के सुभाष का कहना है कि थाना रोड पर सडक़ पर हुए गड्ढे के कारण कई बार बाइक सवार स्लिीप हो जाते हैं। इन गड्ढों के कारण वाहन चलाना भी बहुत मुश्किल होता है। जल्द ही इन गड्ढों को भरना चाहिए।
पानी की निकासी होनी चाहिए: वागद्रे
सडक़ों पर हुए गड्ढों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेमंत वागद्रे का कहना है कि सडक़ निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया जिसके कारण गड्ढे हो रहे हैं। दूसरी सबसे बड़ी वजह यह है कि नगर पालिका सडक़ तो बनाती है लेकिन पानी निकासी की व्यवस्था नहीं बनाती है जिसके कारण पानी सडक़ पर आ जाता है और उसके कारण ही गड्ढे हो जाते हैं। सडक़ बनने के बाद नल कनेक्शन के लिए भी रोड को काट दिया जाता है और उसके कारण पक्की सडक़ें भी टूटफूट जाती हैं। नपा को पानी निकासी की व्यवस्था के साथ ही सडक़ बनानी चाहिए।
सड़कों के की मरम्मत कराई जाएगी: शुक्ला | Potholes on Roads
बारिश में सड़कों पर हुए गड्ढों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला का कहना है कि सड़कों का निर्माण भाजपा परिषद ने ही कराया है और इन सड़कों पर डबल कोड भी हमने ही कराया है। अगर सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं तो उनको ठीक कराया जाएगा। नागरिकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। श्री शुक्ला ने यह भी कहा कि नगर पालिका के अधिकारियों को भी निर्माण के दौरान विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे अच्छा काम हो सके।
इनका कहना…
सडक़ों पर हुए गड्ढों की जांच कराई जाएगी। अगर ये सडक़ें गारंटी पीरियेड में हैं तो ठेकेदार से इनकी मरम्मत करवाई जाएगी।
2 thoughts on “Potholes on Roads : बारिश में सडक़ों पर हुए गड्ढे”
Comments are closed.