Potholes Filled : नगर पालिका ने सडक़ों के गड्ढे भरे

By
Last updated:
Follow Us

सांध्य दैनिक खबरवाणी की खबर का असर

Potholes Filledबैतूल – बारिश में शहर की प्रमुख सडक़ों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे जिसके कारण राहगीरों का आवागमन में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। सांध्य दैनिक खबरवाणी ने राहगीरों की समस्या को लेकर अपना सामाजिक सरोकार का दायित्व निभाते हुए खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

खबर प्रकाशित होने के बाद कल नगर पालिका ने लल्ली चौक, थाना रोड और बस स्टैण्ड के पास की सडक़ के गड्ढों को भर दिया है। आज भी बाकी सडक़ों के गड्ढे भरे जा रहे हैं। इस खबर को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने जल्द ही सडक़ के गड्ढे भरवाने की बात कही थी। वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने सडक़ों के खराब होने के पीछे जो कारण होते हैं उसको लेकर कहा था कि पानी निकासी की व्यवस्था बनाई जाए जिसके कारण सडक़ें खराब नहीं होंगी। Potholes Filled

बारिश के दौरान प्रमुख सडक़ें जो लल्ली चौक से थाना चौक तक और बस स्टैण्ड चौक पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण इनमें बारिश का पानी भर जाता था। जिसके कारण राहगीरों को गड्ढे की गहराई समझ नहीं आती थी और वे दुर्घटना का शिकार हो रहे थे। नगर पालिका ने इस समस्या को तात्कालिक रूप से ठीक किया है लेकिन यह स्थायी नहीं है।

Potholes Filled: Municipality filled potholes in roads

इन गड्ढों में गिट्टी भरी गई है जो धीरे-धीरे निकल जाएगी और गड्ढे फिर यथावत हो जाएंगे। नगर पालिका को इन गड्ढों का स्थायी निराकरण करना चाहिए। हालांकि बस स्टैण्ड से लल्ली चौक और वहां से थाना चौक तक टू लेन सडक़ का प्रस्ताव है। अगर यह कार्य जल्दी हो जाता है तो वैसे भी यहां की समस्या का निराकरण हो जाएगा। Potholes Filled

1 thought on “Potholes Filled : नगर पालिका ने सडक़ों के गड्ढे भरे”

Comments are closed.