यहाँ जाने पूरी प्रक्रिया
Post Office Bharti – हमारे देश में कई ऐसे युवा हैं जो लगातार सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करते रहते हैं और कड़ा परिश्रम भी करते हैं। और ऐसे ही सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनेहरा अवसर है जहाँ भारतीय डाक घर में 30,041 पदों पर भर्ती प्रक्रियां होनी है।
अंतिम तिथि के पहले करें आवेदन
उम्मीदवारों से 3 अगस्त से विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.cept.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस 23 अगस्त तक चलेगा। भर्ती के तहत अलग-अलग राज्यों के पद भरे जाने हैं।
ये है योग्यता | Post Office Bharti
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास गणित व अंग्रेजी विषय के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। साथ ही सेकेंडरी स्तर तक स्थानीय भाषा की पढ़ाई भी होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए और उसे साइकिल चलाना आना चाहिए।
आयु सीमा
हर सरकारी वेकेंसी की जैसे इसमें भी आयु सीमा निर्धारित की गई है। बता दें कि उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी।
आवेदन फीस | Post Office Bharti
जनरल और OBC के लिए 100 रुपए फीस लगेगी। SC, ST और महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं है।