Positve News : बैतूल को स्वच्छता अभियान में नंबर वन बनाने, दिव्यांग बच्चों की अपील

By
On:
Follow Us

बैतूल को ग्रीन सिटी और क्लीन सिटी बनाना हमारा लक्ष्य- नेहा गर्ग

बैतूल (सांध्य दैनिक खबरवाणी) – आज प्रत्याशा महिला एवं बाल उत्थान समिति की अध्यक्ष तूलिका पचोरी एवं दिव्यांग बच्चों तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेस्डर नेहा गर्ग के द्वारा कबाड़ से तैयार किये गये गार्डन को देखा।

इस अवसर पर श्रीमती नेहा गर्ग ने कहा कि सभी के घरों में जो कबाड़ निकलता है उसे समस्या ना समझे बल्कि उससे घरों की सुंदरता बढ़ाए। उन्होंने यह भी कहा कि कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत बच्चे घर में रखे हुए सामानों के द्वारा नए-नए सजावटी एवं ज्ञानवर्धक वस्तुओं का निर्माण कर सकते हैं।

इस अवसर पर समाजसेविका तूलिका पचौरी ने बताया कि सभी को मिलकर बैतूल को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान दिलाने के लिए प्रयास करना चाहिए। आज बच्चों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कबाड़ से जुगाड़ की व्यवस्था दिखाई गई ।जिससे वे भी अपने घरों में और अपने मोहल्ले में स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाएं एवं सफल बनाएं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उषा सातनकर ने बताया कि बच्चों को यह गार्डन देखकर बहुत खुशी महसूस हुई और बच्चों ने भी माना कि बैतूल को स्वच्छ बनाने के लिए हम भी सहयोग देंगे।

और उन्होंने शहर के नागरिकों से भी अपील की कि वे भी स्वच्छता को अपनाएं। इस अवसर पर अंजली बामने, आयुषी देशमुख, वैष्णवी सोनी, गौरव भोसले आँगनवाड़ी कार्यकर्ता उषा सातनकर, गीता रावत, रीता रैकवार भी उपस्थित थी।

Leave a Comment