Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Portable Mini AC: चिलचिलाती गर्मी में भी देगा बर्फीली हवा, मात्र 990 रुपए में ख़रीदे,

By
On:

Portable Mini AC In India: गर्मियों का मौसम आ गया है और इसमें AC और कूलर से राहत पा सकते हैं। पर ये भी जरूरी नहीं है कि लोग एसी और कूलर खरीद सकें। हालांकि लोग सोचते हैं कि कम दाम में एसी और कूलर मिल जाए। ऐसे में हम आपको एक Portable Mini AC के बारे में बताते हैं, जो Amazon पर बेची जा रही है। जैसे कि नाम से पता चला रहा है कि ये पोर्टेबल है। यानी आप इसे आसानी से कहीं भी उठाकर ले जा सकेंगे।

यह भी पढ़े – OPPO K10 5G Offer: 24 हज़ार के दमदार डिस्काउंट पर घर लाये Oppo का ये नया स्मार्टफोन, मची है लूट

Portable Mini AC की खासियत

यह Portable Mini AC इस्तेमाल करने में काफी आसान है। यह 3 इन 1 कूलर है। यह एसी का काम करता है और साथ ही ह्यूमिडिफायर करता है। आप इसे कही भी आसानी से उठाकर ले जा सकते हैं। यह बेहद ठंडी हवा देता है। इसमें ऊपर से ठंडा पानी डाल सकते हैं। इसके बाद यह बिल्कुल बर्फीली हवा देता है। यह Portable Mini AC 90 फीसदी तक बिजली बचाता है।

इस Portable Mini AC में 3 स्पीड विंड स्पीड मोड मिलते हैं। इसे आप आसानी से हाई, मीडियम और लो पर इसे सेट कर सकते हैं। इसमें सॉफ्ट LED लाइट्स दी गई हैं, जो सोने के लिए मदद करती हैं। यह कम बिजली की खपत के साथ बेहतरीन ठंडी हवा देता है।

यह भी पढ़े – धसू लुक और दमदार माइलेज के साथ लांच हुई नई Suzuki Gixxer SF बाइक, कीमत जान होगी खुशी,

Portable Mini AC की कीमत

कीमत की बात करें तो यह अमेजन की वेबसाइट पर 1,999 रुपये के बजाय 990 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी आपको सस्ता और दमदार एसी मिल रहा है।

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Portable Mini AC: चिलचिलाती गर्मी में भी देगा बर्फीली हवा, मात्र 990 रुपए में ख़रीदे,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News