Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Portable AC: मात्र 199 रुपये में ले लाये ये ‘छोटू’AC, एक रूम को कश्मीर की तरह कर देगा ठंडा,

By
On:

Portable AC: भारत में उमस भरी गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है। जिससे चिलचिलाती हुई गर्मी में बाहर निकलना भी मुश्किल सा हो जाता है। इस वजह से ज्यादातर लोग अपने घरों मे ही AC और cooler आगे अपना समय बिताते हैं। लेकिन AC की ठंडी हवा हर जगह मिलना मुश्किल हो जाता है। वहीं गर्मी के समय Kitchen में किसी की पत्नी या मम्मी को काम करना पड़ता है। अगर आप उन्हें खाना बनाते समय पसीने से परेशान होते हुए नहीं देखना चाहते तो, आज हम एक ऐसे जुगाड़ के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे देखने के बाद आप इसे तुरंत घर खरीद लें आएंगे।

यह भी पढ़े – Tata Sumo का नया 7 सीटर रॉयल मॉडल मचा रहा तबाही, मात्र 6.3 लाख में मिल रहा 2936 CC का दमदार इंजन,

दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं Mini AC की, जो बेहद ही कम दाम में खरीदने को मिल रही है। इसके साथ ही ये Portable AC है, जिसे उठाकर कहीं भी ले जाया आया सकता है। आप इसे आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) से खरीद सकते हैं। ये कम बिजली में इस्तेमाल करने वाला फैन है जिसमें आपको कई सारे कमाल के फीचर्स मिलते है।

आपको खर्च करने होंगे बस 200 रुपये | Portable AC

आपको बता दें कि ये एक रिचार्जेबल (Rechargeable Fan) फैन है, जो 2200mAh की बैटरी के साथ Portable AC उपलब्ध है। इसे एक बार चार्ज करने के बाद आप इसका 13 घंटों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको इसमें तीन स्पीड मोड्स दिए जाते हैं। ये फैन साइज में छोटा है और LED lights के साथ आता है। इसे आप USB Port के जरिए चार्ज कर सकते है। साथ ही आपको इसमें एक साल की वॉरन्टी भी दी जा रही है।

इसके कीमत की बात करें तो आप इसे मात्र 200 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं। इस Portable AC की कीमत 499 रुपये है लेकिन इसे आप अमेजन से 60% तक की छूट के बाद 199 रुपये में खरीद इसका भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं। अब किचन में मम्मी या वाइड किसी को भी गर्मी नहीं लगेगी।

यह भी पढ़े – Simple One Electric Scooter सिंगल चार्ज में देती है 300 Km की रेंज, भारत में डिलीवरी हुई शुरू,

हालांकि इसके अलावा मार्केट में कई सारे पोर्टेबल AC और Cooler मौजूद हैं। जिन्हें आप सस्ते दाम में खरीद कर घर लेकर आ सकते हैं। और इसे कहीं भी ले जाकर गर्मी में हवा का आनंद भी उठा सकते हैं। इससे आपको गर्मी भी नहीं लगेगी और ज्यादा जेब भी ढीली नहीं करनी पड़ेगी।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

5 thoughts on “Portable AC: मात्र 199 रुपये में ले लाये ये ‘छोटू’AC, एक रूम को कश्मीर की तरह कर देगा ठंडा,”

  1. Entdecken Sie die besten bewerteten Online-Casinos des Jahres 2025. Vergleichen Sie Boni, Spielauswahl und Vertrauenswürdigkeit der Top-Plattformen für sicheres und lohnendes SpielenCasino-Bonus

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News