Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Political News : बीजेपी ने बेईमानी में नहीं छोड़ी कोई कसर : कमलनाथ

By
On:

नकुलनाथ ने निर्वाचन अधिकारी पर लगाए आरोप

Political Newsभोपाल (ई-न्यूज) छिंदवाड़ा में बीजेपी ने प्रशासन, पैसे और बेईमानी की कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन जनता गद्दारों को अच्छा सबक सिखाएंगी। उक्त आरोप प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज भोपाल में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित लोकसभा प्रत्याशियों की बैठक में चर्चा के दौरान लगाए।

बैठक कांग्रेस के सभी 27 लोकसभा प्रत्याशियों को 4 जून को मतगणना के दिन रखी जाने वाली सावधानियों और काउंटिंग एजेंटों को प्रशिक्षण देने पर चर्चा के लिए रखी गई थी। जिसमें छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ एवं राजगढ़ से प्रत्याशी दिग्विजय सिंह नहीं पहुंचे। बैठक में प्रमुख रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी भवर जितेन्द्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जित्तू पटवारी सहित प्रमुख कांग्रेस नेता एवं विधायक उपस्थित रहे।

इधर छिंदवाड़ा में मीडिया से चर्चा में छिंदवाड़ा सांसद एवं कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ ने जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) की शिकायत करने की बात की है। उनका कहना था कि हमने छिंदवाड़ा कलेक्टर से मत पेटियों के स्ट्रांग रूम की हर दिन की रिकांडिंग मांगी है, लेकिन कलेक्टर ने ध्यान नहीं दिया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News