Political News : ये तो सरासर नाइंसाफी है, पांच कांग्रेसी और दो भाजपाई पार्षदों को बनाया सभापति

जब से मुलताई नगर पालिका परिषद में भाजपा के तीन पार्षदों द्वारा विद्रोह कर कांग्रेस के समर्थन से नपा की सत्ता हथियाई है तब से मुलताई नगर में भाजपा संगठन से लेकर सत्ता के गलियारों की ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।