Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Police weapon worship : दशहरे पर पुलिस का शस्त्र पूजन,पुलिस अधिकारियों ने किए हर्ष फायर

By
On:

बैतूल-Police weapon worship – दशहरा पर्व पूरे जिले में धूमधाम से मनाया जा रहा है । आज सुबह पुलिस रक्षित केंद्र पर शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया । शस्त्र पूजन के पहले हवन पूजन और महा आरती की गई इसके पश्चात शस्त्र की पूजा की गई । शस्त्र पूजन के बाद रक्षित केंद्र पर पुलिस वाहनों का पूजन किया गया । पंडित के द्वारा विधि विधान से पुलिस लाइन और अधिकारियों के वाहनों का पूजन किया गया । इसके पश्चात पुलिस अधिकारियों ने हर्ष फायर किए ।

प्रशासन और पुलिस के द्वारा दशहरा पर रक्षित केंद्र में आयोजित किए गए शस्त्र पूजन कार्यक्रम में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस(IAS Amanbeer Singh Bais),एसपी सिमाला प्रसाद(IPS Simala Prasad),एडीएम श्यामेन्द्र जायसवाल ,तहसीलदार प्रभात मिश्रा ,एसडीओपी सृष्टि भार्गव ,सीएमओ अक्षत बुंदेला, आरआई श्रीमती मनोरमा बघेल और सूबेदार संदीप सुनेश के अलावा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। सभी अधिकारियों ने दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी ।रक्षित केंद्र के अलावा जिले के सभी थानों में भी शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया ।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Police weapon worship : दशहरे पर पुलिस का शस्त्र पूजन,पुलिस अधिकारियों ने किए हर्ष फायर”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News