खबरवाणी
दिनांक : 30.12.2025
कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला बैतूल
आमला एयरफोर्स स्टेशन से चोरी गए चंदन के पेड़ों का पुलिस ने किया खुलासा
आमला पुलिस ने 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 01 आरोपी फरार
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी मुलताई श्री शिवकुमार सिंह के निर्देशन में गठित टीम द्वारा थाना आमला पुलिस ने आमला एयरफोर्स स्टेशन से चोरी किए गए चंदन के पेड़ों के मामले में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
थाना आमला पुलिस द्वारा गंभीर चोरी के प्रकरण में तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप पिता नानेश्वरराव शेंडे, उम्र 42 वर्ष, निवासी केदार चौक, वरूड, जिला अमरावती (महाराष्ट्र),
पिंटु पिता सहदेव नागले, उम्र 24 वर्ष, संजय पिता महादेव कवरेती, उम्र 32 वर्ष,
दोनों निवासी ग्राम पावल, थाना मुलताई,
को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। प्रकरण में एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी शेष है, जिसकी तलाश जारी है।
घटना का संक्षिप्त विवरण :
फरियादी कार्पोरल संदीप मोहबे, पिता रामदयाल मोहबे, उम्र 28 वर्ष, निवासी एयरफोर्स स्टेशन आमला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 16.11.2025 की मध्य रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एयरफोर्स स्टेशन आमला की पैरामीटर बाउंड्रीवाल में लगी लोहे की ग्रिल काटकर भीतर प्रवेश किया गया तथा लगभग 500–600 मीटर अंदर स्थित चंदन के 04 पेड़ों को काटकर चोरी कर लिया गया। चोरी गए चंदन की अनुमानित कीमत ₹60,000 से ₹70,000 बताई गई।
उक्त रिपोर्ट पर थाना आमला में अपराध क्रमांक 685/25, धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना आमला पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया, संदिग्धों से पूछताछ की गई तथा आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों एवं अन्य तकनीकी साधनों से प्राप्त फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान एवं लोकेशन ट्रेस की गई। तत्पश्चात ग्राम पावल एवं वरूड क्षेत्र से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी :
1. संदीप पिता नानेश्वरराव शेंडे, उम्र 42 वर्ष, निवासी केदार चौक, वरूड, जिला अमरावती (महाराष्ट्र)
2. पिंटु पिता सहदेव नागले, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम पावल, थाना मुलताई
3. संजय पिता महादेव कवरेती, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम पावल, थाना मुलताई
जप्त मशरूका :
दिनांक 30.12.2025 को ग्राम कन्हडगांव के पास से चंदन की लकड़ी के कटे हुए 05 लठ्ठे एवं चंदन की कटी हुई लकड़ियों के टुकड़े जप्त किए गए।
कार्यवाही में सम्मिलित पुलिस टीम :
निरीक्षक मुकेश ठाकुर, निरीक्षक आबिद अंसारी, उप निरीक्षक अमित पवार, सउनि. गंभीर सिंह रघुवंशी,
प्रआर. 411 निलेश सोनी, प्रआर. 394 आलोक पटेल, प्रआर. 555 संतोष मालवीय,
प्रआर. 210 विकास वर्मा, आर. 656 जितेंद्र पवार, आर. 719 तिलक कुडापे,
आर. 541 आदेश कवरेती, आर. 452 विवेक टैटवार, आर. 147 राजेंद्र धाडसे, आर. दीपेंद्र।
उल्लेखनीय है कि थाना आमला पुलिस की गठित टीम द्वारा तत्परता, संवेदनशीलता एवं प्रभावी टीमवर्क के परिणामस्वरूप इस गंभीर चोरी के मामले का सफल खुलासा किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।





