खबरवाणी
नो-पार्किंग में खड़े भारी वाहनों पर पुलिस ने की चालानी कार्यवाही
मुलताई। नगर में सुगम, सुरक्षित एवं सुखद यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना मुलताई पुलिस द्वारा यातायात प्रबंधन एवं नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की है। टीआई नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया लगातार प्राप्त हो रही थी कि नगर में नो-पार्किंग क्षेत्रों में खड़े भारी वाहनों के चलते हमेशा यातायात बाधित होता है।शिकायतों के आधार पर पुलिस द्वारा न्यायालय परिसर के आसपास नो-पार्किंग में खड़े भारी वाहनों के खिलाफ निर्देशों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा कुल 5 भारी वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। संबंधित वाहन चालकों को भविष्य में प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। वाहन चालकों को प्रतिबंधित मार्गों का ध्यान रखने, निर्धारित समय के अनुसार ही वाहनों का संचालन करने एवं प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की समझाइश दी गई। पुलिस ने आमजन से अपील की गई है कि यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।





