Search E-Paper WhatsApp

कानपुर में रामनवमी शोभायात्रा पर पत्थरबाजी के दावे को पुलिस ने बताया अफवाह

By
On:

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई. इस मौके पर सामने आया की चंद्रेश्वर हाता में नई सड़क इलाके में शोभायात्रा पर लोगों ने छतों से पत्थर बरसाए. बिल्डिंग से शोभायात्रा में शामिल लोगों पर पत्थरबाजी की गई. अब पत्थरबाजी के इन दावों को लेकर पुलिस की तरफ से बयान सामने आया है. पुलिस ने पत्थरबाजी की खबरों को अफवाह बताया है. साथ ही पुलिस ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है.

पुलिस ने बताया पूरा सच
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि ‘शोभायात्रा’ के आयोजकों से एक लिखित शिकायत मिली थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि जब जुलूस लौट रहा था. तो चंद्रेश्वर हाता के नजदीक नई सड़क के पास इमारतों की छतों से पत्थर फेंके गए. पुलिस ने कहा कि इलाके से कुछ लोगों के भागने के एक कथित वीडियो ने इस अफवाह को जन्म दिया. डीसीपी ने कहा, दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, शोभायात्रा के बाद जब जुलूस लौट रहा था. तो श्रद्धालुओं पर इमारतों से पथराव किए जाने के बाद परेशानी पैदा हुई. हालांकि अधिकारी ने कहा, पहली नजर में यह अफवाह लगती है, क्योंकि किसी को ईंट या पत्थर से नहीं मारा गया है. उन्होंने कहा, हमने उचित निरीक्षण किया है और सीसीटीवी फुटेज और वीडियो को स्कैन किया है और अब तक आरोपों की पुष्टि करने वाला कोई सबूत नहीं मिला है.

पुलिस ने लोगों से की अपील
पुलिस ने पब्लिक और मीडिया साथियों से भी अपील की है कि पत्थरबाजी के अगर ऐसे कोई वीडियो हैं. जो पुलिस की जांच करने में सहायता कर सकते हैं, तो वो उनको वो दें. साथ ही डीसीपी ने कहा कि हम ने लोगों से अपील की है कि शांति बनाए रखे और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
एहतियात के तौर पर, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए क्षेत्र में आरक्षित पुलिस बल और पड़ोसी पुलिस स्टेशनों के कर्मियों को तैनात किया गया है. डीसीपी सिंह ने कहा, हालात काबू में है और हम अभी भी सतर्क हैं और स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं. अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. अधिकारी ने कहा, कुछ वीडियो फुटेज वायरल हो रहे हैं. जिसमें कुछ लोग भागते दिख रहे हैं, जिससे विवाद बढ़ गया है. हालांकि, वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News