Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

आमला ग्राम नाहिया स्टोन क्रेशर से चोरी गया मिलर मशीन ट्रक का पुलिस ने किया खुलासा

By
On:

खबरवाणी

आमला ग्राम नाहिया स्टोन क्रेशर से चोरी गया मिलर मशीन ट्रक का पुलिस ने किया खुलासा

थाना आमला पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

आमला आमला थाना क्षेत्र के अंतर्गत 30 दिसंबर 2025 शाम लगभग 7:00 बजे अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम नाहिया स्टोन क्रेशर चोरी की घटना में आमला पुलिस को मिली सफलता अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज मामले में पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के दिशा निर्देश के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल जोशी एवं एसडीओपी शिवकुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई

जिसमें आमला थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर चोरी की घटना में मिली सफलता चोरी की घटना में एक एक आरोपी की की गई गिरफ्तारी आरोपी

आमला थाना प्रभारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार

आमला थाना क्षेत्र के अंतर्गत 30 नवंबर 2025 शाम 7:00 बजे अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम नाहिया मे स्थित एम.के मालवीय स्टोन क्रेशर के सुपरवाईजर गोलू बराठे पिता शेषराव बराठे उम्र 40 साल निवासी ग्राम नाहिया ने रिपोर्ट किया कि दिनाँक 30.11.2025 को शाम करीब 07 बजे ड्रायवर हरिओम अडलक ने मिलर ट्रक क्र. MP41 ZK 3311 को साईखंडारा से लाकर स्टोन क्रेशर नाहिया मे खडा किया था । मै रात्रि करीब 11.30 बजे क्रेशर आया तो वहा ट्रक नही खडा था मैने ड्रायवर हरिओम से ट्रक के बारे मे पूछा तो बताया कि ट्रक स्टोन क्रेशर नाहिया मे खडा किया था । मिलर ट्रक की तलाश आसपास किया गया कोई जानकारी नही मिली किसी अज्ञात चोर द्वारा मिलर ट्रक कीमती करीबन 30 लाख रूपये का चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध क्र. 693/25 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

आरोपी को बुलंदशहर (उ. प्र) से किया गया गिरफ़्तार

गठित पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर संदेहियो से पूछताछ एवं हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा के सीसीटीव्ही कैमरे को चैक किया गया एवं अन्य साधनो से प्राप्त वीडियो फुटेज के माध्यम से आरोपी की पहचान कर तत्काल टीम को बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) रवाना कर दिनाँक 05.12.25 को चिन्हित आरोपी को बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तार आरोपी

कृष्णकुमार पिता शेरसिंह उम्र 19 साल निवासी ग्राम महाब थाना स्वाना जिला बुलंदशहर (उ.प्र.) जप्त मशरूका दिनाँक 02.12.25 को मिलर ट्रक क्र. MP41 ZK 3311 कीमत करीबन 30 लाख रूपये का जिसे टीम द्वारा लावारिस हालात मे हाइवे रोड के किनारे खडे पाढर क्षेत्र से जप्त किया गया ।
कार्यवाही मे सम्मिलित पुलिस टीम

निरीक्षक मुकेश ठाकुर , उनि. अमित पवार, प्रआर. 292 बसंत उईके , प्रआर. 13 अनंतराम यादव. आर. 656 जितेंद्र पवार , आर. 395 नागेंद्र सिंह एवं जिले की साइबर टीम। उल्लेखनीय है कि थाना आमला पुलिस की गठित टीम द्वारा तत्परता संवेदनशीलता और प्रभावी टीमवर्क के परिणाम स्वरूप गंभीर मामला सुलझाया गया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News