खबरवाणी
पुलिस ने चोरी को माल बरामद कर आरोपी की किया गिरफ्तार
मुलताई।नगर के परेगांव रोड पर स्थित एक मोबाइल दुकान में चोरी करने आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर चोरी का मामला दर्ज कर माल बरामद किया है। टीआई नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया बीते 9 अक्टूबर 2025 को फरियादी अमित नामदेव पिता अनिल नामदेव, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम पिपरिया, हाल निवासी पारेगांव रोड, भगतसिंह वार्ड मुलताई ने रिपोर्ट की कि वह मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान संचालित करता है, बीते 9 अक्टूबर को वह दुकान बंद कर दुनावा बाजार गया था। अगले दिन सुबह जब दुकान खोली तो देखा कि ताला टूटा हुआ था तथा अंदर रखा सामान अस्त-व्यस्त था। रैक और दराजों के ताले टूटे हुए थे तथा दुकान में रखे करीब 70 हजार रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं नकदी चोरी हो गई थी। पुलिस द्वारा
दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने को देखा,दो अज्ञात व्यक्ति रात में दुकान में प्रवेश कर चोरी करते हुए दिखाई दिए।पुलिस द्वारा रिपोर्ट पर थाना पुलिस मुलताई द्वारा धारा 331(2), 305(ए) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन, एएसपी कमला गौतम एवं एसडीओपी एसके सिंह के मार्गर्दशन एवं टीआई नरेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान करण पिता शेषराव हजारे उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम चिल्हाटी एवं एक अपचारी बालक के रूप में की गई। पुलिस द्वारा आरोपी एवं अपचारी बालक को मासोद रोड मुलताई से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया।पुलिस ने दोनों के कब्जे से
7 टच स्क्रीन मोबाइल फोन,2की पैड मोबाइल,इंडिया टेक कंपनी का होम थिएटर,नोइज एवं बोट्स कंपनी के 3 ईयर बड्स,एम.जेड. कंपनी का मेगाफोन,6 नग डाटा केबल,3चार्जर
(120 वाट),टेक कंपनी की स्मार्ट वॉच,1हजार रुपए नकद,1 प्लस और स्ट्रीम्स के 4 नेकबैंड बरामद किए है, जिसकी क़ीमत करीब 70 हजार रुपए बताई जाती है।
गिरफ्तार आरोपी करण हजारे को न्यायालय पेश कर उपजेल मुलताई भेजा गया है, वहीं अपचारी बालक को बाल संप्रेषण गृह बैतूल में निरुद्ध किया गया है। चोरी के प्रकरण का खुलासा करने में टीआई नरेन्द्र सिंह परिहार,सहायक उपनिरीक्षक एमएल गुप्ता,प्रधान आरक्षक गजराज अजनेरिया,तथा आरक्षक संजीत जाट की सराहनीय भूमिका रही।





