चार थानों की पुलिस आरोपियों को तलाशने के लिए जुटी
Police Par Hamla – बैतूल – बोरदेही थाना क्षेत्र में जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर कुल्हाड़ी, लाठी और फावड़ा से सात हमलावरों ने हमला कर दिया। जिसमें टीआई सहित तीन घायल हो गए हैं। घायलों में एएसआई गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें मुलताई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद चार थानों की पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। मामले पर एसपी सिद्धार्थ चौधरी और एएसपी नीरज सोनी नजर रखे हुए हैं। श्री सोनी खुद बोरदेही थाने में मौजूद हैं।
यह था मामला | Police Par Hamla
श्रीराम फाइनेंस कंपनी से बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम मंडई निवासी मिथुन मगरदे और कन्हैया मगरदे ने बोलेरो जीप फाइनेंस कराई थी। फाइनेंस कंपनी ऋण वसूली के लिए बार-बार जा रही थी। लेकिन इनको ऋण लेने वाले मिथुन और कन्हैया सहित उनके परिवार के लोग डरा-धमकाकर भगा देते थे।
फाइनेंस कंपनी को पता चला कि इनके द्वारा बोलेरो जीप बिना ऋण चुकाए ही किसी अन्य को बेच दी गई है। फाइनेंस कंपनी के साथ हुए धोखाधड़ी के मामले को लेकर कंपनी ने बोरदेही थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस मिथुन और कन्हैया मगरदे को जांच के लिए थाने बुला रही थी लेकिन दोनों डिफाल्टर थाने नहीं आ रहे थे।
पुलिस टीम पर हमला | Police Par Hamla
बोरदेही थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर ने बताया कि कल रात में गश्त के दौरान पुलिस टीम जिसमें वे स्वयं और एएसआई मुकेश ठाकुर, आरक्षक कन्हैया रघुवंशी सहित अन्य पुलिसकर्मी मंडई गांव फाइनेंस की जांच की जांच करने के लिए पहुंचे थे।
श्री ठाकुर ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के आवेदन के निराकरण के लिए कर्जदारों को पुलिस थाने बुलाने के उद्देश्य से उनके घर पहुंचे। जैसे ही टीम घर पहुंची वैसे ही मिथुन मगरदे और कन्हैया मगरदे, अरूण, अशोक, अन्नू मगरदे लगभग सात लोग हाथ में कुल्हाड़ी, लाठी, फावड़ा लेकर पुलिस टीम पर टूट पड़े।
हमले में तीन हुए घायल | Police Par Hamla
एएसपी नीरज सोनी ने बताया कि हमले में बोरदेही थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर के सिर में चोट लगी है। इसके अलावा एएसआई मुकेश सिंह ठाकुर को गंभीर चोट लगी है जिन्हें मुलताई के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही आरक्षक कन्हैया रघुवंशी भी घायल हुए हैं।
टीआई और आरक्षक का प्राथमिक उपचार कराया गया है। घटना में शामिल 7 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा 307, सरकारी कार्य में बाधा की धारा 353, 332, 147, 148 बलवा की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।
आरोपियों की तलाश के लिए बोरदेही, आमला, मुलताई, आठनेर और रक्षित केंद्र का पुलिस बल तलाशी में जुटा है। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिद्धार्थ चौधरी मुलताई अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिस कर्मियों का हाल चाल जाना। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए हैं।






Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.