Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पुलिसवालो को चकमा देना इस लड़के को पड़ा भारी, गाड़ी रोक बिच सड़क पर कर दी धुलाई,

By
On:

Viral Viral : पुलिसवालो को चकमा देना इस लड़के को पड़ा भारी, गाड़ी रोक बिच सड़क पर कर दी धुलाई,

Viral Video: आपने अक्सर देखा होगा कि स्कूटी या बाइक सवार बंदा ट्रैफिक पुलिस को देखते ही भाग निकलने की कोशिश में जुट जाता है. वे ऐसा इसलिए करते हैं ताकि उनका चालान ना कट सके. इसके लिए वो भारी जोखिम तक उठाने में भी संकोच नही करते हैं. इस कड़ी में कई सफल भी हो जाते हैं मगर जो पकड़े जाते हैं पुलिस उनका भूत बना देती है. ठीक इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि एक स्कूटी चालक सड़क पर पुलिस को देखते ही भाग निकलन की कोशिश में जुट जाता है. मगर वो इसमें नाकाम साबित होता है.

ये भी पढ़े – परीक्षा में नकल करते रोका तो Invigilator की लड़की ने कर दी धुलाई, मार मारकर फाड़ दिए कपडे,

चालाकी भी बचा ना सकी

ये भी पढ़े – Benefits of Milk and Figs – सर्दियों में रात को दूध और अंजीर खाने के फायदे जान उड़ जायगे होश,

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़का स्कूटी पर सवार होकर मार्केट के लिए निकलता है. मगर थोड़ा आगे जाते ही उसका सामना पुलिस से हो जाता है. आंखे चार होते ही लड़का स्कूटी घुमाकर भागने लगता है. मगर पुलिस भी उसके पीछे पड़ जाती है. लड़का भागते-भागते फिर से पुलिसवालों के पास ही पहुंच जाता है. उसकी इस हरकत से पुलिस वाले परेशान और नाराज हो जाते हैं और उसके बदले में सड़क पर ही उसे झापड़ भी पड़ता है. बाद में कई पुलिसवाले मिलकर उसे सबक सिखाने लगते हैं. वायरल वीडियो को देखकर नेटिजन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News