खबरवाणी बैतूल
साइबर अपराध रोकने के लिए पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
जनता को दी ऑनलाइन ठगी से बचने की अहम जानकारी
आमला। बढ़ते साइबर अपराधों पर रोक लगाने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आमला पुलिस ने शहर के विभिन्न चौराहों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया।अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को बताया कि साइबर अपराधी अब कई नए तरीके अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं। इनमें “केबीसी—कौन बनेगा करोड़पति” जैसे झूठे कॉल, “लॉटरी लगने” के दावे, या “किसान कार्ड”, “श्रम कार्ड”, व अन्य शासकीय योजनाओं में नाम जुड़वाने के बहाने आधार कार्ड व बैंक डिटेल्स मांगना शामिल है।पुलिस ने लोगों को समझाया कि —किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर मोबाइल में कोई ऐप या सॉफ्टवेयर इंस्टॉल न करें।अपनी ईमेल, सोशल मीडिया अकाउंट्स, वॉलेट और नेट बैंकिंग के पासवर्ड मजबूत रखें और नियमित रूप से बदलते रहें। किसी भी संस्था या कंपनी से आए संदिग्ध ईमेल या लिंक पर क्लिक न करें।.फेसबुक, इंस्टाग्राम या जीमेल जैसी दिखने वाली फर्जी वेबसाइटों से सावधान रहें। कभी भी अपना ओटीपी (OTP) किसी को न बताएं, चाहे सामने वाला खुद को बैंक या सरकारी कर्मचारी बताए।पुलिस ने बताया कि साइबर ठगी के मामलों में अपराधी अक्सर लोगों को डराकर या लालच देकर उनके मोबाइल पर आने वाला ओटीपी प्राप्त करने की कोशिश करते हैं, जिससे वे खातों से रकम निकाल लेते हैं।अंत में पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि यदि किसी के साथ साइबर ठगी होती है, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।
अभियान राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देश पर चलाया गया।