Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पुलिस ने डंपर चालक की नाक में मारा डंडा डंपर चालक ने विरोध जताते हुए किया रास्ता जाम

By
On:

पुलिस ने डंपर चालक की नाक में मारा डंडा

डंपर चालक ने विरोध जताते हुए किया रास्ता जाम

दैनिक सांध्य खबरवाणी विदिशा, नितीश श्रीवास्तव। मंगलवार सुबह लगभग 9:00 बजे सपना पेट्रोल पंप, त्योंदा रोड पर एक पुलिस कर्मी ने डंपर क्रमांक MP 04 Z V 4121 को रोकते हुए चालक की नाक में डंडा मार दिया। जिससे उसकी नाक में से खून निकल आया, डंपर चालक खून से लथपथ हो गया। डंपर चालक ने सड़क पर डंपर खड़ा कर पुलिस कर्मी की गुंडागर्दी का विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मी ने त्योंदा रोड से शहर की ओर आ रहे डंपर चालक को नो एंट्री में प्रवेश का हवाला देते हुए उसे रोका, डंपर चालक ने डंपर सड़क की साइड में लगाने की बात कही परंतु पुलिस कर्मी ने उसकी बात को अनसुना करते हुए उसे डंडा मारा दिया जो सीधा उसकी नाक में जाकर लगा, जिससे उसकी नाक से खून बहने लगा, घायल डंपर चालक ने वहीं सड़क पर ही डंपर खड़ा कर पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी का विरोध जताया।

नो एंट्री जोन से बाहर था डंपर

पुलिस ने डंपर चालक की नाक में मारा डंडा

डंपर चालक ने विरोध जताते हुए किया रास्ता जाम

आपको बता दें कि शहर में नो एंट्री का दायरा त्योंदा रोड पचमा बाईपास से जय स्तंभ चौराहा बरेठ रोड विश्वकर्मा मंदिर तक का है, जिसका समय सुबह 9:00 बजे से रात्रि 9:00 तक निश्चित किया गया है। घटना लगभग सुबह 9:00 बजे की बताई जा रही है जिस क्षेत्र में पुलिसकर्मी द्वारा डंपर चालक को नो एंट्री का हवाला देकर रोका गया वह क्षेत्र फिलहाल नो एंट्री के दायरे में नहीं आता है ऐसे में पुलिस द्वारा अवैध वसूली किए जाने की बात से इनकार नहीं किया जा सकता।

नो एंट्री का डेरा बढ़ाने की मांग

समय के साथ-साथ शहर का विस्तार निरंतर बढ़ता जा रहा है नो एंट्री जोन को लेकर नागरिकों द्वारा कई बार शासन प्रशासन से मांग की जाती रही है कि नो एंट्री का दायरा बढ़ाया जाए ताकि शहरवासियों को बाहरी बड़े वाहनों की आवाजाही एवं घंटो घंटो लगते लंबे जाम की से मुक्ति मिल सकें। ऐसा नहीं है कि शहर में नो एंट्री के वक्त वाहनों का प्रवेश न हो बड़े व्यापारी और नगर सेठों, ट्रांसपोर्टरों के ट्रक आदि बड़े वाहन बेरोकटोक नो एंट्री के वक्त शहर में प्रवेश करते देखे गए हैं जिनकी खबरें कई बार समाचार पत्रों में प्रकाशित भी की गई है। पुलिसकर्मी द्वारा डंपर चालक को डंडा मारने की घटना के प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि डंपर पर पुलिस जुर्माने की कार्यवाही कर सकती थी पर इस तरह तो नहीं पीटा जाना चाहिए, ये तो सरेआम गुंडागर्दी है।

जब इस मामले में यातायात प्रभारी निरपत सिंह लोधी से दोपहर 1.44 मि. पर उनके मोबाइल नं. 7974564728 पर जानकारी लेनी चाही तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था।

शहर थाना प्रभारी संजय बेदिया ने फोन पर बताया कि डंपर चालक नो एंट्री जोन से होता हुआ आया था जिसका पीछा ट्रैफिक पुलिस कर्मी द्वारा किया गया। जब उन्हें बताया गया कि जिस क्षेत्र में घटनाक्रम हुआ है वह क्षेत्र नो एंट्री जोन में नहीं आता है तब उन्होंने कहा कि मैं और जानकारी यातायात प्रभारी से लेकर आपको बताता हूं परंतु खबर लिखे जाने तक जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी।

For Feedback - feedback@example.com

5 thoughts on “पुलिस ने डंपर चालक की नाक में मारा डंडा डंपर चालक ने विरोध जताते हुए किया रास्ता जाम”

  1. Elevate your career with UiPath-AAAv1, the UiPath Certified Professional: Advanced Automation Associate (UiAAA). Gain expertise in intelligent automation, streamline processes, and demonstrate mastery in RPA tools. Achieve recognition as a skilled professional driving efficiency, innovation, and transformative automation solutions.

    Website: >>>>> https://www.dumpstool.com/UiPath-AAAv1-exam.html

  2. Brothers Locksmith delivers a full range of residential locksmith services to ensure your home remains safe at all times. From installing new locks and rekeying existing ones to repairing damaged locks, their skilled technicians handle it all. Homeowners who have recently moved or experienced a lock issue can rely on Brothers Locksmith for quick and secure solutions that enhance peace of mind.

  3. **mitolyn**

    Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News