Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अमेठी में पुलिस की दबंगई, जमीनी विवाद में दारोगा ने घर में घुसकर महिलाओं को दी गालियां

By
On:

उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है. यहां पर जमीनी विवाद की शिकायत के बाद मौके पर दल बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. दारोगा साहब वर्दी के नशे में इतने मशगूल हो गए कि इंसानियत ही भूल गए और घर में घुसकर महिलाओं को मां बहन की गाली देने लगे.

इतना ही नहीं उनकी टीम द्वारा महिलाओं के साथ धक्का मुक्की भी की गई,जिसका वीडियो सामने आया है. इसके बाद मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. ये पूरा मामला जायस थाना क्षेत्र के पूरे दीक्षित गांव का है. यहां पर दो पक्षों में जमीनी विवाद चल रहा था. एक पक्ष उसी जमीन पर पुलिस की सह पर निर्माण कार्य करा रहा था.

पुलिस ने दिखाया वर्दी का रौब

वहीं दूसरा पक्ष इस निर्माण कार्य का विरोध कर कर रहा था. इस मामले की शिकायत पर जायस थाना प्रभारी रवि सिंह मंगलवार रात मौके पर अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और वर्दी का रौब दिखाते हुए महिलाओं के साथ गाली गलौज करने लगे. साथ ही उनकी टीम द्वारा महिलाओं के साथ जमकर अभद्रता की गई.

महिलाओं ने पुलिस पर लगाया आरोप

वहीं पीड़ित महिला नीलम और कुसुम देवी ने बताया कि जमीनी विवाद था, जिसको लेकर पुलिस हमारे घर पर आई थी. हम लोगों के साथ गाली गलौज की. हमारे घर में घुस कर घर के लोगों से अभद्रता की. हमारे छोटे-छोटे बच्चों को भी मारा. हमारे पड़ोसी ने पुलिस को पैसा देकर बुलाया और हम लोगों को मरवाया. हमारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. सरकार से हमारी मांग है कि इन लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि, दूसरी महिलाओं के साथ इस तरह की घटना ना हो सके.

जिम्मेदार अधिकारी मामले में क्या कह रहे मामले में तिलोई सर्किल सीओ अजय सिंह ने बताया कि अभी तक वीडियो हमारे पास नहीं आया है. अगर ऐसा कुछ है तो इसकी जांच की जाएगी. साथ ही इस बात की भी जांच की जाएगी कि कहीं वीडियो में एआई का प्रयोग तो नहीं किया गया है. जांच की जा रही है. जांच के बाद जो सामने आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News