खबरवाणी
दिनाँक:- 09.12.2025
थाना:- भैंसदेही जिला:- बैतूल
थाना भैंसदेही की बड़ी सफलता
ग्राम खामला पवन चक्कियां से चोरी गया इलेक्ट्रिकल केबिल एवं इलेक्ट्रॉनिक समान की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन , अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति कमला जोशी एवं एसडीओपी भैंसदेही श्री भूपेन्द्र सिंह मौर्य के निर्देशन मे टीम गठित कर थाना भैसदेहीपुलिस द्वारा गंभीर चोरी के मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपीगणों 1. लाखन पिता नकदीराम गुर्जर उम्र 32 साल निवासी= समसखेड़ी जिला देवास, 2. संजय पिता चंदर सिंह गुर्जर उम्र 32 साल निवासी= धावलराय जिला सीहोर को गिरफ्तार किया गया है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनाँक 07.12.2025 को कस्बा गश्त के दौरान सूचना मिली कि ग्राम खामला मे स्थित पवन चक्कियों में से इलेक्ट्रॉनिक कैविल एवं इलेक्ट्रॉनिक समान की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली है की सूचना पर मौके पर पहुंचकर रात्रि अधिकारी उपनिरी आशीष कुमरे ने जाकर सुपरवाईजर रमेश पिता उदयराज सनबारे उम्र 31 साल निवासी ग्राम खामला से पूछताछ की जिन्होंने बताया कि ग्राम खामला स्थित पवन चक्कियों से ताला तोड़ कर इलेक्ट्रॉनिक कैविल एवं इलेक्ट्रॉनिक समान चोरी कर ले गए है मौके पर अपराध क्र. 00/25 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस का कायम किया जाकर आरोपियों के सम्बद्ध में रात्री अधिकारी उपनिरी आशीष कमरे द्वारा घटना स्थल के आस पास पूछताछ की तो पता चला कि थोड़े समय पहले घटना स्थल के पास एक काले रंग की बिना नंबर प्लेट की महिंद्रा xuv 300 गाड़ी जिसमें आगे जिला अध्यक्ष श्री राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान मध्यप्रदेश लिखा है एवं पीछे गोल घेरे में गुर्जर लिखा है जो बार बार घटना स्थल के आस पास आ जा रही थी।
तत्काल थाने का अतिरिक्त बल बुला कर अलग अलग तीन टीमों द्वारा उक्त वाहन की तलाश की गई काले रंग की xuv 300 कौड़ियां जोड़ पर मिली जिसे घेराबंदी कर रोका जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले चालक संजय गुर्जर, बाजू में बैठा व्यक्ति लाखन गुर्जर गाड़ी की तलाशी लेने पर पीछे की सीट एवं डिग्गी में इलेक्ट्रॉनिक कैविल एवं इलेक्ट्रॉनिक समान रखा मिला जिसकी पहचान मौके पर उपस्थित फरियादी एवं मैनेजर से कराई गई पवन चक्की से चोरी गया सामान की पुष्टि हुई समान के संबंध में दोनों आरोपियों का पृथक पृथक मेमोरेंडम लेख किया जिन्होंने बताया कि अन्य साथीगण 1.अमन गुर्जर(जिला अध्यक्ष श्री राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान मध्यप्रदेश) 2. बीरबल गुर्जर, 3. बलराम गुर्जर के साथ चोरी करने के लिए पवन चक्की खामला आना बताया चोरी करने के उपरांत पवन चक्की के गार्डों को पता लगने के बाद से अन्य तीनों 1अमन गुर्जर, 2. बीरबल गुर्जर, 3. बलराम गुर्जरतीनों निवासी
समसखेड़ी जिला देवास की तलाश जारी हैं।ज्ञात हुआ है कि आरोपीगण द्वारा अन्य जिलों में भी चोरी की वारदात की है।फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।.
गिरफ़्तार आरोपीगण
1. लाखन पिता नकदीराम गुर्जर उम्र 32 साल निवासी= समसखेड़ी जिला देवास, 2. संजय पिता चंदर सिंह गुर्जर उम्र 32 साल निवासी= धावलराय जिला सीहोर
फरार आरोपीगण
1. अमन गुर्जर(जिला अध्यक्ष श्री राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान मध्यप्रदेश)2.बीरबल गुर्जर, 3. बलराम गुर्जर तीनों निवासी समसखेड़ी जिला देवास
जप्त मशरूका
पवन चक्कियों में लगी इलेक्ट्रॉनिक कैविल एवं इलेक्ट्रॉनिक समान कीमत 5,20,000 रुपए एवं
घटना में प्रयुक्त वाहन बिना नंबर xuv 300 कीमत 4,20,000 रूपये
कार्यवाही मे सम्मिलित पुलिस टीम
निरीक्षक राजेश सातनकर, उनि. आशीष कुमरे, सहायक उपनिरीक्षक महेश कुमार, आर. 426 मनोज, आर. 600 सोनू, आर. 262 तनवीर, आर. 683 नरेंद्र आर. 490 नारायण
उल्लेखनीय है कि उपनिरीक्षक आशीष कुमरे थाना भैंसदेही की तत्परता एवं सूझ बूझ से बढ़ी घटना को समय पर संवेदनशीलता और प्रभावी टीमवर्क के परिणाम स्वरूप गंभीर मामला सुलझाया गया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।






