Police Blood Donation – सुरक्षा के साथ जीवनदान दे रही पुलिस

By
On:
Follow Us

एसपी सहित पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान

Police Blood Donationबैतूल कहते हैं कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। इसे महादान भी कहा जाता है। रक्तदान करने से जरूरतमंद को जीवनदान मिल जाता है। विश्व रक्तदाता दिवस के एक दिन पहले आज मंगलवार को बैतूल पुलिस अधीक्षक सहित पुलिसकर्मियों ने भी जीवनदान देने के लिए बड़ी संख्या में रक्तदान किया है। पुलिस ने रक्तदान कर संदेश दिया है कि वह सुरक्षा के साथ जीवनदान देने में भी पीछे नहीं हैं।

पुलिस अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर की शुरूवात बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने रक्तदान कर की। रक्तदान को लेकर सांध्य दैनिक खबरवाणी से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि अभी तक चार से पांच बार रक्तदान चुके हैं।

रक्तदान को लेकर रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारी आए थे और उन्होंने रक्तदान शिविर आयोजित करने का सुझाव दिया था। मुझे भी लगा कि जब सभी लोग रक्तदान कर रहे हैं तो मुझे भी करना चाहिए। उन्होंने रक्तदान को लेकर कहा कि लोगों के मन में रक्तदान को लेकर अनावश्यक डर बना रहता है। इसको लेकर जागरूकता लानी चाहिए। ब्लड की कमी से कमी से किसी का नुकसान नहीं होना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा लोग जो रक्तदान करने के योग्य हैं उन्हें रक्तदान करना चाहिए।

आज रक्तदान करने वालों में एसपी सिद्धार्थ चौधरी, एसडीओपी सृष्टि भार्गव सहित चार टीआई, दो सबइंस्पेक्टर, एक सूबेदार, तीन एएसआई, छ: प्रधान आरक्षक और दस आरक्षक सहित अन्य पुलिकर्मी शामिल है।

समाचार लिखे जाने तक 28 यूनिट रक्तदान हो चुका था। अन्य रक्तदान करने वालों में दिनेश कुमार मर्सकोले, राजेंद्र धुर्वे, सहदेव साबले, संदीप सुनेश, सुरेंद्र दामड़े, चंद्रकिशोर पंवार, राजेंद्र सिंह, राममनोहर इवने, रवि ठाकुर, एबी मर्सकोले, सचिन धुर्वे, नीरज आर्मवंशी, नितिन पटेल, आनंद वर्मा, रामभाऊ खंडाईते, जैमेंद्र दीक्षित, दीपा सारवन, भातेंद्र आरसे, चंद्रशेखर साहू, हरि सिंग, कैलाश झारिया, राकेश मौर्य, अंकित पांडे, शैलेष वर्मा, सिद्धार्थ बावरिया, उज्जवल दुबे सहित अन्य शामिल थे।

रक्तदान शिविर में समाजसेवी संजय शुक्ला, शैलेंद्र बिहारिया, तूलिका पचौरी, हेमा चौहान, सतीष पारख आदि ने रक्तदाताओं को पुष्पमाला पहनाकर प्रमाण पत्र से उनका सम्मान किया।

Leave a Comment