*पुलिस की शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई*
*अवैध परिवहन करने वाले आरोपी को दबोचा*
मुलताई.क्षेत्र में अवैध शराब के परिवहन और विक्रय पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरण डेहरिया के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बीते 14 अगस्त को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की कार क्रमांक एम.पी. 43 सी 6186 से छिंदवाड़ा की ओर से मुलताई की तरफ अवैध रूप से शराब लाई जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और उसके कब्जे से अवैध शराब जब्त की। आरोपी विनय वर्मा (25) निवासी सिवनी प्राण मोती कुसमैली, थाना कुण्डीपुरा, जिला छिंदवाड़ा कार में लगभग 1 लाख 14 हजार रुपए की शराब ला रहा था। पुलिस ने शराब
जप्त कर ली है। आरोपी विनय वर्मा के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।