Police : एसपी सिमाला प्रसाद जब ढाई बजे रात में पहुची थाने,मचा हड़कंप

By
On:
Follow Us

बैतूल– एसपी सिमाला प्रसाद जब ढाई बजे रात में शाहपुर थाने पहुंची तो हड़कंप मच गया । उनके औचक निरीक्षण से पूरा स्टाफ सकते में आ गया ।

दरअसल पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जिले के थानों में जाकर औचक निरीक्षण किया जाना है । इसी तारतम्य में रविवार सोमवार की मध्य रात्रि को पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने थाना शाहपुर का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान रात्रि हिफाजत अधिकारी ,एचसीएम ,थाना प्रभारी आदि उपस्थित मिले ।

पुलिस अधीक्षक ने थाने में पाई जाने वाली हिस्ट्रीशीटर फाइल, गुंडा रजिस्टर ,जब्ती माल रजिस्टर ,अल्फाबेटिक रजिस्टर, तैनाती रजिस्टर ,ड्यूटी रजिस्टर आदि को चेक किया एवं उन पर अपनी टीप दर्ज की ,इसके अतिरिक्त अगुंतक रजिस्टर संधारण करने के निर्देश दिए रिकॉर्ड को अद्यतन एवं व्यवस्थित रखने पर एचसीएम को पुरस्कृत किया ।

थाने की बीट प्रणाली के संबंध में विस्तृत चर्चा कर टीआई को पुलिस मुख्यालय अनुसार प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक को बीट में लगाए जाने के निर्देश दिए ताकि बीट प्रणाली प्रभावी रूप से काम कर सके ।नगरी निकाय एवं पंचायती चुनाव के मद्देनजर स्थाई वारंटी गिरफ्तारी वारंटी एवं समंस वारंट आदि को जल्द से जल्द तामील कराने के निर्देश दिए ।

थाने परिसर का गहनता से निरीक्षण किया गया थाने के सीसीटीवी कैमरा चालू हालत में मिले। उनका कवरेज नाइट विजन आदि चेक किया गया ,थाने में जप्तशूदा वाहनों का भौतिक सत्यापन किया गया , निरीक्षक शिवनारायण मुकाती को जल्द से जल्द विधि संगत वाहनों के निराकरण के निर्देश दिए। थाने के अंदर हवालात, माल खाना, एचसीएम कक्ष , विवेचक रूम आदि का निरीक्षण किय । बंदीग्रह मैं मौजूदा व्यक्ति से उसको लाए गए समय उसके अपराध आदि की विस्तृत जानकारी ली गई l

हवालात में पर्याप्त सफाई नहीं मिलने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं एचसीएम एवं संतरी को फटकार लगाई । थाना परिसर एवं हवालात की पर्याप्त साफ सफाई करने के निर्देश दिए ।

Leave a Comment