शाहपुर (सांध्य दैनिक ख़बरवाणी)-शाहपुर थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में गांजा की तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ट्रॉली बैग से गांजा ले जा रहे थे। यही नहीं पुलिस को चकमा देने के लिए वे थोड़ी-थोड़ी दूरी के बाद बस बदल लेते थे। इसके बावजूद पुलिस के हत्थे वे चढ़ ही गए। जानकारी मिलते ही एसपी सिमाला प्रसाद भी शाहपुर पहुची ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि 2 लोग बड़ी मात्रा में गांजा ले जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने बसों की तलाशी शुरू की। इसकी जानकारी तस्करों को पहले ही मिल गई। इस पर वे कुंडी गांव में बस से उतर गए। इनकी सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें कुंडी गांव से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से 2 ट्रॉली बैग जब्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इसमें एक बैग में 14 किलो और एक बैग में 17 किलोग्राम गांजा है। पुलिस इसका कल फिर वजन करवाएगी । पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अमन मेरठ का और नीरज पचौरी आगरा का रहने वाला है। यह लोग थोड़ी-थोड़ी दूरी पर बस बदल लेते थे। ताकि किसी को संदेह न हो।