कमर में ज़हरीला सांप… हाथ में जलती हुई बीड़ी! हीरो जैसा नजर आया चाचा का अंदाज, देखे वायरल वीडियो

By
On:
Follow Us

कमर में ज़हरीला सांप… हाथ में जलती हुई बीड़ी! हीरो जैसा नजर आया चाचा का अंदाज, देखे वायरल वीडियो , हमारे देश में शायद ही कोई होगा जो सिनेमा का दीवाना नहीं होगा हर कोई अपने आप को अपने पसंदीदा हीरो की तरह बनाना चाहता है उनकी बॉडी, उनका चलना, उनका स्टाइल पाने के लिए लोग घंटों जिम में पसीना बहाते हैं मगर कई मजदूरों की बॉडी तो कुदरती रूप से ही किसी बॉलीवुड हीरो जैसी होती है वो भी काफी ताकतवर होते हैं

ये भी पढ़े- YouTube पर भोजपुरी गाने का जलवा! निरहुआ और आम्रपाली दुबे के गाने पर आये 8 करोड़ व्यूवस

लेकिन जहां हीरो वाली बॉडी तो मिल जाती है, हीरो जैसा स्टाइल नहीं मिलता वहीं सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजदूर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो किसी साउथ इंडियन हीरो से कम नहीं लग रहा वीडियो में ये मजदूर कमर पर बेल्ट की तरह एक सांप बांधे हुए है और बड़े ही स्वैग के साथ एक बीड़ी पी रहा है

बीन डरे सांप पकड़े, स्टाइल में बीड़ी पीए, ये है असली हीरो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि अधेड़ उम्र का ये शख्स कुली की वर्दी वाली नीली शर्ट और पैंट पहने हुए है और कमर पर बेल्ट की जगह एक सांप बांधा हुआ है ये सांप किसी राजा सांप जैसा दिखाई दे रहा है. लेकिन उस सांप से ये मजदूर जरा भी नहीं डर रहा बड़े ही आराम से सांप का मुंह पकड़ा हुआ है इसके साथ ही ये मजदूर बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में बीड़ी भी पी रहा है. ऐसे में ये शख्स बिल्कुल किसी साउथ इंडियन फिल्म के हीरो जैसा लग रहा है और पूरा नजारा किसी साउथ फिल्म जैसा ही लगता है

सोशल मीडिया पर मिली हीरो जैसी पहचान

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर yaswanth._. नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं वहीं, कमेंट सेक्शन में लोगों ने इस शख्स की तुलना टॉलीवुड स्टार नागार्जुन की फिल्म के किरदार मास से की है