बैतूल – पारिवारिक विवाद के चलते एक नवविवाहिता ने जहर खा लिया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती रमको वाडिवा पति लल्लू वाडिवा उम्र 25 वर्ष निवासी हिवरखड़ी ने 4 दिन पहले जहर खा लिया था जहां हालत बिगड़ने के कारण परिजनों ने चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां हालत गम्भीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
4 दिन तक इलाज चलने के बाद शनिवार को नवविवाहिता की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर पति लल्लू वाडिवा ने बताया कि घर में थोड़ा सा विवाद हुआ था इसके बाद वो ईंट भट्टे में काम करने चला गया था जब वापस लाया तो पता चला कि उसकी पत्नी ने जहर खा लिया है।
Recent Comments