Poco X6 Launched – Poco के इस वेरिएंट की सेल हुई शुरू, मिलेगी 67W की फास्ट चार्जिंग

By
On:
Follow Us

Poco X6 Launched – Poco के इस वेरिएंट की सेल हुई शुरू, मिलेगी 67W की फास्ट चार्जिंग,

Poco X6 Launched – Poco के इस वेरिएंट की सेल हुई शुरू, मिलेगी 67W की फास्ट चार्जिंग पिछले महीने, Poco ने कई बाजारों में Poco X6 5G और Poco X6 Pro 5G को लॉन्च किया. लॉन्च के समय, कंपनी ने X6 के लिए तीन वेरिएंट की घोषणा की, जैसे 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज. उस समय, कंपनी ने यह भी कंफर्म कर दिया था कि 12GB+256GB फरवरी में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. समय आ गया है और अब यह वैरिएंट फ्लिपकार्ट के जरिये खरीदने के लिए उपलब्ध है.

ये भी पढ़े – Bike Stunt Video – पैरों को सीट के ऊपर रख स्टंट मरता दिखा लड़का, फिर भुगतना पड़ा ऐसा अंजाम,

Poco X6 5G 12GB+256GB वेरिएंट की सेल शुरू

Poco X6 5G के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है. आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड या ईएमआई लेनदेन के जरिये 3,000 रुपये की छूट के साथ या 3,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस का लाभ उठाकर नए वेरिएंट को कम से कम 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. डिवाइस को दो कलर्स में खरीदा जा सकता है, जैसे मिरर ब्लैक और स्नोस्टॉर्म वाइट.

Poco X6 5G स्पेसिफिकेशन

ये भी पढ़े – Desi Jugaad Video – कबाड़ पार्ट से शख्स ने बना दी लग्जरी ऑटो, वीडियो आया सामने,

Poco X6 5G में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 1.5K रिजोल्यूशन (1220 x 2712 पिक्सल), 120Hz रिफ्रेश रेट और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर है. स्टेबिलिटी के लिए, डिवाइस स्क्रीन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस सुरक्षा और IP54-रेटेड चेसिस के साथ आता है.

X6 को तीन एंड्रॉइड ओएस अपग्रेड और चार साल के सेक्योरिटी पैच अपडेट के साथ आएगा. यह MIUI 14-आधारित एंड्रॉइड 13 के साथ आता है और जल्द ही हाइपरओएस अपग्रेड प्राप्त होने की उम्मीद है. X6 में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट, LPDDR4x रैम, UFS 2.2 स्टोरेज और 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,100mAh की बैटरी है. X6 के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है. पीछे की तरफ, इसमें OIS-सक्षम 64-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है.