Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

PMUY: उज्ज्वला योजना का विस्तार 25 लाख महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन, मोदी सरकार का बड़ा ऐलान

By
On:

PMUY: महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मोदी सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत वित्त वर्ष 2025-26 में 25 लाख नई महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने की मंजूरी दी है। नवरात्रि के शुभ अवसर पर इस फैसले की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह कदम माताओं और बहनों के जीवन में नई रोशनी लेकर आएगा।

25 लाख नई उज्ज्वला कनेक्शन की घोषणा

सरकार की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, इस वित्त वर्ष में 25 लाख नई एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके बाद उज्ज्वला परिवार का दायरा बढ़कर 10.60 करोड़ हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह कदम महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में हमारी संकल्पशक्ति को और मजबूत करेगा।

हार्दिक पुरी ने बताया महिलाओं के सम्मान का प्रतीक

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि नवरात्रि की शुरुआत पर लिया गया यह फैसला दर्शाता है कि मोदी सरकार महिलाओं को देवी दुर्गा के समान सम्मान देती है। उन्होंने कहा कि इन नए कनेक्शनों से उज्ज्वला परिवार का दायरा और बढ़ेगा तथा माताओं-बहनों को सुविधा और सम्मान दोनों मिलेगा।

हर कनेक्शन पर सरकार खर्च करेगी ₹2,050

इस योजना के तहत केंद्र सरकार प्रत्येक कनेक्शन पर ₹2,050 का खर्च उठाएगी। इस राशि में एलपीजी सिलेंडर, गैस चूल्हा, रेगुलेटर आदि मुफ्त उपलब्ध कराए जाएंगे। यानी लाभार्थियों को कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा। इससे गांव-गांव तक स्वच्छ ईंधन की पहुंच और आसान होगी।

सिलेंडर रिफिल पर भी बड़ी राहत

मोदी सरकार पहले से ही उज्ज्वला परिवारों को सिलेंडर पर ₹300 की सब्सिडी दे रही है। इसके चलते उज्ज्वला परिवारों के लिए रसोई गैस सिलेंडर की कीमत केवल ₹553 पड़ती है। मंत्री पुरी ने बताया कि यह कीमत उन देशों से भी कम है जो खुद LPG का उत्पादन करते हैं।

यह भी पढ़िए:लड़कियों के लिए शानदार प्रीमियम स्कूटी – Ather 450X, 90 kmph टॉप स्पीड और 146 किमी रेंज के साथ

उज्ज्वला योजना बनी महिला सशक्तिकरण का प्रतीक

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आज केवल एक स्कीम नहीं बल्कि एक क्रांति की मशाल बन चुकी है। इस योजना ने देश के कोने-कोने तक अपनी लौ फैला दी है। ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं अब धुएं से मुक्त होकर सुरक्षित और स्वस्थ जीवन जी रही हैं। सरकार का यह नया फैसला करोड़ों परिवारों के जीवन में नई ऊर्जा और विश्वास भरेगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News