Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पीएम मोदी का अरुणाचल और त्रिपुरा दौरा, कांग्रेस पर साधा निशाना

By
On:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों और उद्यमियों से मुलाकात की और जीएसटी सुधारों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया और कांग्रेस पार्टी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में नॉर्थ-ईस्ट में विकास की गति तेज हुई है।

कांग्रेस सरकार और नॉर्थ-ईस्ट की अनदेखी

पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद वे अब तक 70 से ज्यादा बार नॉर्थ-ईस्ट का दौरा कर चुके हैं। जबकि कांग्रेस सरकार के समय शायद ही कोई मंत्री यहां आते थे। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार में अब तक 800 से ज्यादा बार केंद्रीय मंत्री नॉर्थ-ईस्ट का दौरा कर चुके हैं।

जीएसटी सुधार और नॉर्थ-ईस्ट में विकास

पीएम मोदी ने कहा, “मेरा अरुणाचल प्रदेश का दौरा बहुत खास रहा। नवरात्रि के पहले दिन मुझे यहां की खूबसूरत पहाड़ियां देखने का सौभाग्य मिला। आज से नए दौर के जीएसटी सुधार लागू हो गए हैं और जीएसटी सेविंग्स फेस्टिवल शुरू हो चुका है।” उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश को ऊर्जा, स्वास्थ्य, पर्यटन और कई अन्य क्षेत्रों में प्रोजेक्ट्स दिए गए हैं।

स्वदेशी अपनाने की अपील

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के लोग नमस्कार से पहले “जय हिंद” कहते हैं, जो राष्ट्रभक्ति की मिसाल है। उन्होंने कहा कि देश तभी तरक्की करेगा जब हर नागरिक स्वदेशी अपनाएगा। “स्वदेशी खरीदो, स्वदेशी बेचो और गर्व से कहो – यह है स्वदेशी।”

कांग्रेस की नीतियों पर हमला

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच ने अरुणाचल प्रदेश और पूरे नॉर्थ-ईस्ट का बहुत नुकसान किया। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और संसाधनों के बावजूद दिल्ली की पिछली सरकारों ने इस क्षेत्र को नज़रअंदाज़ किया। कांग्रेस के नेताओं ने यह मान लिया था कि यहां की जनसंख्या और लोकसभा सीटें कम हैं, इसलिए इसे महत्व देने की जरूरत नहीं।

यह भी पढ़िए:लड़कियों के लिए शानदार प्रीमियम स्कूटी – Ather 450X, 90 kmph टॉप स्पीड और 146 किमी रेंज के साथ

‘नागरिक देवो भव’ का मंत्र

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी प्रेरणा वोट और सीटों की गिनती नहीं है, बल्कि राष्ट्र प्रथम की सोच है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मंत्र है “नागरिक देवो भव”, यानी नागरिकों की सेवा ही सच्ची पूजा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नॉर्थ-ईस्ट के हर गांव और जिले तक विकास की किरण पहुंचेगी।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “पीएम मोदी का अरुणाचल और त्रिपुरा दौरा, कांग्रेस पर साधा निशाना”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News