Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

PM Shri Air Ambulance : सीएम की अभिनव पहल, गरीब मरीज को एयर एम्बुलेंस से किया रवाना

By
On:

बैतूल से पहले मरीज को मिला योजना का लाभ

PM Shri Air Ambulanceबैतूल – एक समय था जब मरीजों को एम्बुलेंस की सुविधा भी ठीक ढंग से नहीं मिल पाती थी, लेकिन अब स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतर सुधार हुए हैं। अब अमिर ही नहीं गरीब को भी एयर एम्बुलेंस की सुविधा मिलेगी, यह संभव हुआ है प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की महत्वाकांक्षी योजना पीएमश्री एयर एम्बुलेंस से। योजना के शुरू होने के बाद आज इस योजना के माध्यम से पहले मरीज को बैतूल से एयर एम्बुलेंस के माध्यम से भोपाल के हमीदिया अस्पताल भेजा गया है।

स्पाइनल फ्रैक्चर होने पर मरीज को भेजा भोपाल | PM Shri Air Ambulance

पीएमश्री नि: शुल्क एयर एम्बुलेंस योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा मरीजों को आपात स्थिति में तुरंत राहत प्रदान करने के उद्देश्य से नि: शुल्क एयर एम्बुलेंस की सुविधा प्रारंभ की गई है। इसके तहत चकोला निवासी शेकलाल हर्ले को बुधवार को सुबह 11.44 बजे बैतूल जिले के पुलिस ग्राउंड स्थित हेलीपैड से हमीदिया चिकित्सालय भोपाल के लिए रवाना किया गया।

उल्लेखनीय है कि पट्टन तहसील के ग्राम चकोला निवासी 51 वर्षीय शेकलाल हर्ले एक दिन पूर्व छज्जे पर प्लास्टर करते हुए गिर गए थे। गिरने के कारण श्री हर्ले को स्पाइनल फ्रैक्चर हो जाने के कारण ऑपरेशन की जटिलता को देखते हुए उन्हें भोपाल हमीदिया चिकित्सालय में रेफर किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा पीएमश्री एयर एम्बुलेंस योजना के अंतर्गत श्री हर्ले को एयर एम्बुलेंस से भेजने की तैयारी की गई। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा एडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव को मेडिकल टीम के साथ समन्वय कर एयरलिफ्ट की समुचित व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया गया।

मौसम की खराबी से एक दिन हुआ विलंब

श्री हर्ले को मंगलवार को एयर लिफ्ट किया जाना था। परंतु मौसम की खराबी के कारण एयर एम्बुलेंस बैतूल नहीं पहुंच सकी थी। बुधवार को सुबह 11 बजे पुन: एयर लिफ्ट की तैयारियां की गई एवं 11 बजकर 44 मिनट पर श्री हर्ले को भोपाल रवाना किया गया। श्री हर्ले प्रदेश में पीएमश्री योजना के अंतर्गत लाभान्वित होने वाले 13वें मरीज है। श्री हर्ले के परिवारजनों ने मुख्यमंत्री डॉ.यादव द्वारा मरीजों के हित में चलाई गई एयर एम्बुलेंस योजना की सुविधा को जिन्दगी के लिए रोशनी की किरण बताया। जिला प्रशासन से एडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव, सीएमएचओ डॉ.रविकांत उईके, सिविल सर्जन डॉ.अशोक बारंगा, डॉ.चौकीकर एवं भारी पुलिस बल उपस्थित था।

समय पर मिलेगा इलाज | PM Shri Air Ambulance

सीएमएचओ डॉ. रविकांत उईके ने बताया कि बैतूल से भोपाल सामान्य रूप से 4 से 5 घंटे का समय लगता है। परंतु एयर एम्बुलेंस से यह दूरी 35 मिनट में पूरी हो जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ.यादव द्वारा इस सुविधा से एयर एम्बुलेंस अभी तक आर्थिक रूप से संपन्न मरीजों को ही मिल पाती थी। एयर एम्बुलेंस पर एक ओर का व्यय लगभग 1.78 लाख रुपए आता है, जिसका व्यय राज्य शासन द्वारा उठाया जाता है।

योजना का इनको मिलेगा लाभ

सीएमएचओ डॉ. रविकांत उइके ने बताया कि इस योजना में 80 प्रकार की गंभीर बीमारियों के मरीजों को एयर एम्बुलेंस का लाभ मिलेगा, जो आयुष्मान कार्डधारक है उनको राज्य में और राज्य के बाहर नि:शुल्क सुविधा मिलेगी। इसके अलावा जो आयुष्मान कार्डधारक नहीं है और गंभीर बीमार है उन्हें राज्य के अंदर बड़े सरकारी अस्पताल में इलाज कराने के लिए भी इस योजना का लाभ मिलेगा। अगर वो राज्य के अंदर किसी प्रायवेट अस्पताल में जाएंगे इसका भुगतान करना पड़ेगा। इस योजना के तहत एयर एम्बुलेंस का एक घंटे का सफर पर लगभग 95 हजार रूपए का खर्च आता है।

हवाई पट्टी बनाने की तैयारी | PM Shri Air Ambulance

पीएमश्री एयर एम्बुलेंस योजना के तहत बैतूल में हवाई पट्टी नहीं होने के कारण अभी मरीजों को हेलीकाप्टर के माध्यम से भेजा जाएगा। सीएमएचओ डॉ. उइके ने बताया कि इस संबंध में कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी से चर्चा की गई है और उन्होंने जनप्रतिनिधियों से हवाई पट्टी बनाने को लेकर चर्चा की है जिसके लिए प्रयास शुरू किए गए हैं। हवाई पट्टी बनने के बाद एयर एम्बुलेंस विमान उतर सकेंगे और इनके माध्यम से एक साथ दो मरीजों को भी भेजा जा सकता है। मरीज को एयर एम्बुलेंस की सुविधा दिलाने के लिए केल्सा साफ्टवेयर के माध्यम से रिक्वेस्ट भेजी जाती है। इसके एप्रुवल होने के बाद मरीज को इस योजना का लाभ दिलाया जाता है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “PM Shri Air Ambulance : सीएम की अभिनव पहल, गरीब मरीज को एयर एम्बुलेंस से किया रवाना”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News