Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

दाहोद में गरजे पीएम: आतंकियों ने नहीं सोचा होगा, मोदी से टकराना कितना मुश्किल

By
On:

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार और मंगलवार को गुजरात दौरे पर हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का ये पहला गुजरात दौरा है. सुबह पीएम वडोदरा पहुंचे. इसके बाद दाहोद में 9000 हॉर्स पावर इंजन प्लांट का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने दाहोद में आमसभा को भी संबोधित किया. यहां उन्होंने जब बोलना शुरू किया तो सबसे पहले लोगों का गुजराती में अभिवादन किया. पीएम ने यहां ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया.

आतंकियों को 22 मिनट में किया नेस्तनाबूद
पीएम मोदी ने कहा कि यहां दाहोद में भी माताओं-बहनों ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए त्याग दिया. दाहोद में महर्षि दधीचि ने देह का त्याग किया. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो कुछ भी आंतकवादियों ने किया, क्या मोदी चुप बैठ सकता है. जो ऐसा करेगा मोदी उसे मिट्टी में मिलाएगा. यह केवल ऑपरेशन नहीं है. आतंकवादियों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मोदी से टकराना कितना मुश्किल है. जरा सोचिए, बाल-बच्चों के सामने पिता को गोली मारी. आज भी तस्वीर देखते हैं तो खून खौलता है. इसलिए मोदी ने वही किया जिसके लिए देशवासियों ने मोदी को चुना है. उन्होंने कहा कि हमारे शूरवीरों ने वह कर दिखाया जिसने दुनिया ने इससे पहले नहीं देखा. हमने 22 मिनट में अता पता करके उन्हें मिट्टी में मिला दिया. बौखलाहट में जब पाकिस्तानी सेना ने दुस्साहस दिखाया तो भारतीय सेना ने भी धूल चटा दी. बंटवारे के बाद जिस देश का जन्म हुआ उसका एक ही लक्ष्य है भारत का नुकसान करना. हमारा लक्ष्य विकसित भारत का है़. उसी दिशा में काम कर रहे हैं.

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 में आज के ही दिन पहली बार मैंने प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. मैं देश सेवा में जुटा हूं. इन सालों में देश ने वे फैसले लिए, जो अकल्पनीय थे. इन वर्षो में दशकों पुरानी बेडियों को हमने तोड़ा है. देश हर सेक्टर में आगे बढ़ रहा है. आज देश निराशा के अंधकार से निकलकर विश्वास के उजाले में तिरंगा फहरा रहा है. आज हम 140 करोड़ भारतीय मिलकर अपने देश को विकसित भारत बनाने के लिए जी-जान से जुटे हैं. उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए जो कुछ भी चाहिए, वो हम भारत में ही बनाएं, ये आज के समय की मांग है. भारत आज तेज गति से मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में आगे बढ़ रहा है.

भारत दुनिया में सामान कर रहा निर्यात
पीएम ने कहा कि देश की जरूरत के सामान का निर्माण हो या फिर दुनिया के अलग-अलग देशों में हमारे देश की बनी हुई चीजों का export लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आज हम स्मार्ट फोन से लेकर, गाड़ियां, खिलौने, सेना के अस्त्र-शस्त्र और दवाओं जैसी चीजें दुनिया के देशों में निर्यात कर रहे हैं. आज भारत रेल, मेट्रो और इसके जरूरी तकनीक खुद बनाता भी है और दुनिया में निर्यात भी करता है. हमारा ये दाहोद इसका जीता-जागता प्रमाण है.

गुजरात रेलवे नेटवर्क का विद्युतीकरण पूरा- मोदी
पीएम ने कहा कि थोड़ी देर पहले यहां हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. इसमें सबसे शानदार दाहोद की इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री है. 3 साल पहले मैं इसका शिलान्यास करने आया था. अब इस फैक्ट्री में पहला इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव बनकर तैयार हो गया है. आज गुजरात को एक और उपलब्धि हासिल हुई है. गुजरात के शत-प्रतिशत रेलवे नेटवर्क का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है. इसके लिए मैं आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News