Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

GIS में 300 कंपनियों के एमडी व सीईओ आए, क्‍या होगा जानें

By
On:

मध्य प्रदेश के लिए सोमवार और मंगलवार के दो दिन देश और दुनिया के प्रसिद्ध उद्योगपति और कारोबारी जीआईएस में शामिल होने मौजूद रहेंगे. इनकी संख्‍या करीब 300 है और सरकार का दावा है कि 31 हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे. जीआईएस यानी ग्‍लोबल इंवेस्‍टर समिट का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. इसमें अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी, आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, गोदरेज समूह के नादिर गोदरेज सहित तमाम कारोबारी आ रहे हैं. समिट में पांच अंतरराष्ट्रीय सत्र भी होंगे जिनमें ग्लोबल साउथ कंट्रीज का सम्मेलन, लैटिन अमेरिका और कैरिबियन सत्र के साथ प्रमुख भागीदार देशों जर्मनी, जापान और इंग्लैंड के विशेष सत्र शामिल हैं. हालांकि बड़ा सवाल है कि क्‍या ये समिट देश और प्रदेश के लिए कुछ कर पाएगा; क्‍योंकि एक अनुभव के अनुसार बीते इंवेस्‍टर समिट कुछ खास कर नहीं पाए हैं. बीते 10 सालों में 12 हजार निवेश प्रस्‍ताव आए थे लेकिन उनमें से जमीन पर केवल 369 ही पहुंच पाए हैं.

प्रमुख सत्रों में फार्मा एवं मेडिकल डिवाइस, परिवहन एवं लाजिस्टिक्स, कपड़ा उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण, कौशल विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, अक्षय ऊर्जा, पर्यटन, खनन, एमएसएमई, शहरी विकास और प्रवासी मध्य प्रदेश शामिल हैं. इन सत्रों में विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर री आंगस्ते टानो कूआमे, बार्कलेज के ग्लोबल हेड आनंद चित्रे, आइटीईएएस सिंगापुर के सीओओ लिम बून तियोंग, हीरा नंदानी डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक निरंजन हीरानंदानी, सिस्को इंडिया की डेजी चित्तिला पिल्लई, डीएलएफ ग्रुप के अध्यक्ष राजीव सिंह, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के रोशो राज श्रेष्ठ जैसे वक्ता अपने विचार व्यक्त करेंगे.

सूचना के अनुसार भोपाल में संजीव पुरी सीएमडी आइटीसी लिमिटेड, अश्विनी अरोडा एमडी दावत फूडस, रघुपति सिंघानिया सीएमडी जेके टायर, बालकृष्ण गोयनका अध्यक्ष, वेल्सपेन वर्ल्ड, सुनील बजाज कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य बिड़ला ग्रुप, सतीश पई एमडी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एम के अग्रवाल एमडी ग्रासिम इंडस्ट्री, कैलाश झावर एमडी अल्ट्राटेक सीमेंट, बाबा एन कल्याणी, सीएमडी भारत फोर्स लिमिटेड, चंद्रजीत बनर्जी डीजीसीआइआइ, राघवपत सिंघानिया, एमडी जेके सीमेंट, विनोद अग्रवाल एमडी एवं सीईओ वी कमार्शियल व्हीकल्स, पुनीत डालमिया सीईओ डालमिया सीमेंट, सुधीर मेहता सीएमडी पिनेकल इंडस्ट्रीज, कुमार वेंकर सुब्रमण्यम एमडी प्राक्टर एंड गैंबल, अभय फिरोडिया अध्यक्ष फोर्स मोटर्स, सुचिता ओसवाल जैन उपाध्यक्ष वर्धमान, हिरोशी योशिजाने एमडी ब्रिजस्टोन इंडिया, रवि झुनझुनवाला सीएमडी एचईजी, रंजिदर गुप्ता ट्राइडेंट ग्रुप आदि शामिल होंगे.

24 और 25 फरवरी को यहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) में ये निवेशक और वक्ता के रूप में सम्मिलित हो रहे हैं. इनमें कुछ की मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ अलग-अलग चर्चा भी होगी. हालांकि, मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी और बाबा रामदेव के आने का कार्यक्रम अभी निर्धारित नहीं हुआ है. प्रदेश में सात क्षेत्रीय इन्वेस्टर्स समिट (आरईएस) के बाद जीआईएस होने जा रही है. समिट में सात विभागीय सम्मेलन और 10 विशिष्ट सत्र होंगे. समिट के लिए कुल 31 हजार 659 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों में पंजीकरण कराया है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News