Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पीएम मोदी ने बोहरा समाज से साझा की कानून लाने की सच्चाई, 5 साल की मेहनत का किया जिक्र

By
On:

नईदिल्ली। गुरुवार को दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बोहरा समुदाय ने संसद से पारित वक्फ संशोधन का स्वागत किया और इस कानून को पारित करवाने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया।

'पांच साल की मेहनत है वक्फ'
इस दौरान बोहरा समुदाय के प्रतिनिधिमंडल से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "वक्फ रातोंरात नहीं आया है, इसे लाने के लिए पांच सालों तक काम किया गया"। उन्होंने कहा कि लगातार पांच साल तक बारिकी से काम करते हुए इसे लाया गया है।पीएम मोदी ने कहा, "बोहरा समाज हो या शिया मुस्लिम हो, ये काफी मुसिबत में हैं। इनकों अलग से प्रोटेक्ट करना पड़ेगा। फिर काफी सोच-समझकर मैंने इस व्यवस्था को विकसित करने का प्रयास किया।"

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू भी थे मौजूद
दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' की सोच पर विश्वास जताया। इस बैठक में पीएम मोदी के साथ अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद थे।पीएम मोदी ने इस बैठक के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, "दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्यों के साथ एक अद्भुत बैठक हुई! हमने बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की।"

बोहरा समुदाय ने पीएम मोदी को बताई अपनी बात
प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत के दौरान दाऊदी बोहरा समुदाय के एक सदस्य ने बताया कि वो 1923 से ही वक्फ नियमों से छूट की मांग कर रहे थे। उन्होंने नए कानून के जरिए अल्पसंख्यकों के भीतर अल्पसंख्यकों का ख्याल रखने के लिए उनकी सराहना की।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News